Wedding Ritual: भारत के इस गांव में दूल्हे की बहन दुल्हन संग लेती है 7 फेरे, निभाती है सारी रस्में
Advertisement
trendingNow1798639

Wedding Ritual: भारत के इस गांव में दूल्हे की बहन दुल्हन संग लेती है 7 फेरे, निभाती है सारी रस्में

भारत विविध परंपराओं का देश है. गुजरात (Gujarat) के छोटा उदयपुर (Udaipur) के पास तीन ऐसे गांव हैं, जहां दूल्हे के बिना शादी की जाती है. यहां शादी में दूल्हे की जगह उसकी बहन बारात लेकर दुल्हन के घर जाती है और भाभी के साथ शादी की सारी रस्मों (Wedding Rituals) को निभाती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. भारत विविधताओं से भरा देश है. यहां कई ऐसे शहर और गांव हैं, जहां आज भी पुरानी परंपराओं (Traditions)  को निभाया जाता है. ऐसी ही एक अनोखी परंपरा गुजरात के छोटा उदयपुर के तीन गांवों सुरखेड़ा, नदासा और अंबल गांव में निभाई जाती है. इन तीनों गांवों में आदिवासी रहते हैं. इन गांवों में आज भी दूल्हा अपनी शादी में नहीं जाता है. सुनकर चौंक गए न आप! लेकिन यह बात बिल्कुल सच है.

  1. गुजरात के तीन गांवों में है अनोखी परंपरा
  2. अपनी शादी में दूल्हा नहीं जाता है
  3. दूल्हे की बहन करती है दुल्हन से शादी
  4.  

दूल्हे की बहन दुल्हन के साथ लेती है 7 फेरे

इन गांवों में दूल्हे के बिना शादी की जाती है और दूल्हे की जगह उसकी बहन बारात लेकर दुल्हन के घर जाती है. ननद ही भाभी के साथ शादी की सारी रस्मों (Wedding Rituals) को निभाती है. दूल्हे की बहन दुल्हन के साथ सात फेरे भी लेती है. उसके बाद वह भाभी को घर लेकर आती है. शादी में दूल्हा शेरवानी पहनता है और सिर पर साफा बांधता है. लेकिन वह दुल्हन के घर जाने के बजाय मां के साथ घर पर ही दुल्हन के आने का इंतजार करता है.

यह भी पढ़ें- World Record: इस देश में एक घंटे के अंदर बने थे तीन राष्ट्रपति, दुनिया रह गई थी हैरान

तीनों गांवों में यही परंपरा

इन तीनों गांवों में आदिवासी रहते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि इस परंपरा से शादी करना शुभ होता है. अगर कोई इस परंपरा से शादी नहीं करता है तो दूल्हा-दुल्हन का वैवाहिक जीवन खराब हो जाता है. उनके जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है.

यह भी पढ़ें- Hop Shoots: यह है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इस अजीबोगरीब परंपरा के पीछे की वजह

इस परंपरा के पीछे एक पौराणिक कथा है. कथा के मुताबिक, तीन गांवों सुरखेड़ा, सानदा और अंबल के ग्राम देवता अविवाहित हैं. इसलिए उनको सम्मान देने के लिए यहां के दूल्हे घर पर ही रहते हैं. मान्यता के मुताबिक, ऐसा करने से दूल्हा-दुल्हन का वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news