Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) काफी ट्रेंड कर रहे हैं (Trending Video). बात वेडिंग वीडियो (Wedding Video) की हो या फनी वीडियो (Funny Video) की, जिंदगी के हर लम्हे को लोग 59 सेकंड में कैद कर इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होगा. हर शादी में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जो उस दिन के लिए यादगार बन जाता है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर ट्रेंड कर रहे रील्स वीडियो (Trending Video) में एक शादी का बहुत सुंदर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस रील्स वीडियो (Reels Video) में मात्र 59 सेकंड में लगभग पूरी शादी की झलक नजर आ रही है. इसमें शादी की सभी रस्में (Wedding Rituals) दिखाने की कोशिश की गई है. हवन कुंड में फूल डालने से लेकर फेरों तक में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों को वीडियो में कैद किया गया है.
इस वीडियो में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है. दोनों अपनी शादी की हर रस्म को हंसी-खुशी एंजॉय कर रहे हैं. जहां दूल्हे के साथ रस्में निभाते हुए दुल्हन काफी हैप्पी मूड (Happy Mood) में नजर आ रही है, वहीं विदाई (Bride Vidaai Video) के समय इमोशनल होकर उसकी आंखों से आंसू टपकते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रस्में शुरू होने से पहले दुल्हन ने उठाई थाली, डोसा खाते हुए वायरल हुआ वीडियो
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को अब तक 3 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वेडिंग काफी ड्रीमी (Dreamy Wedding) यानी सपने जैसी लग रही है.
ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO-