Video: स्टेज पर ही रोने लगा भाई तो फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, फिर दूल्हे ने किया ऐसा
Advertisement
trendingNow1942543

Video: स्टेज पर ही रोने लगा भाई तो फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, फिर दूल्हे ने किया ऐसा

Wedding Video: भाई-बहन के नाजुक रिश्ते को हर कोई नहीं समझ पाता. पूरा बचपन खेल-कूद, लड़ाई-झगड़े में बिताते हैं और जब विदाई का समय आता है तो फूट-फूटकर रोते हैं.

Video: स्टेज पर ही रोने लगा भाई तो फूट-फूटकर रोने लगी दुल्हन, फिर दूल्हे ने किया ऐसा

शादी के मौके पर कई ऐसी इमोशनल सीन्स देखने कों मिलते हैं, जोकि अनएक्पेक्टेड होते हैं. शादी में ना सिर्फ दो परिवार के लोग जुड़ते हैं, बल्कि कई रिश्ते मिलते और बिछड़ते हैं. ऐसे में कुछ रिश्तों के लिए खुशी होती है तो कुछ रिश्तों के साथ सिर्फ यादें ही जुड़कर रह जाती है और शादी के वक्त जब यह याद आते हैं तो आंख में आंसू आ जाना लाजिमी है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

  1. बहन को देख रोना लगा भाई
  2. दुल्हन भी हो गई इमोशनल
  3. वीडियो खूब हो रहा वायरल

बहन को देख रोना लगा भाई

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के वक्त जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं तो तभी लड़की का भाई वहां मौजूद होता है. अपनी बहन की शादी को देखने के बाद उसे पुराने पल याद आ जाते हैं और वह रोने लग जाता है. दुल्हन का भाई इस कदर फूट-फूटकर रोता है कि दुल्हन रोना शुरू कर देती है. 

 

 

दुल्हन भी हो गई इमोशनल

भाई को रोता हुआ देख स्टेज पर खड़ी दुल्हन बेहद इमोशनल हो जाती है. वहीं साथ में खड़े दूल्हा भी इस इमोशन को समझकर दुल्हन के सिर पर हाथ रखता है और ढांढस बांधने की कोशिश करता है. भाई-बहन के इस नाजुक रिश्ते को देखकर वहां मौजूद लोग भी बेहद इमोशनल हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इसे करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Trending news