Video: स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, दोस्तों ने अचानक थमा दी ऐसी चीज; लोग रह गए हैरान
Advertisement
trendingNow1947949

Video: स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, दोस्तों ने अचानक थमा दी ऐसी चीज; लोग रह गए हैरान

Bride Video : दूल्हे और दुल्हन का ऐसा मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं. नेटिजन्स भी ऐसे वीडियो पर कमेंट करना नहीं भूल रहे.

Video: स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, दोस्तों ने अचानक थमा दी ऐसी चीज; लोग रह गए हैरान

शादी के वक्त जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं तो दोस्तों के अंदर मजाक करने की अलग खलबली मची होती है. अक्सर देखा गया है कि जब शादियों में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं तो कुछ ना कुछ प्रैंक करके लोगों का मन बहला देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दूल्हा और दुल्हन के साथ ऐसा मजाक किया गया, जिसका किसी को अंदाजा नहीं रहा होगा.

  1. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को मिले सिक्के
  2. ऐसा मजाक देख हंस पड़ी दुल्हन
  3. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को मिले सिक्के

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे रहते हैं और अचानक उनके दोस्त और कजिन्स एक-एक करके आना शुरू कर देते हैं. उनसे मिलते वक्त दूल्हा और दुल्हन के हाथ में एक-एक रुपए का सिक्का थमाते हैं, पैर छूते हैं और आगे चले जाते हैं. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग वहां पहुंच कर बार-बार ऐसा ही करते हैं.

 

 

ऐसा मजाक देख हंस पड़ी दुल्हन

अपने दोस्त और भाई के साथ ऐसा मजाक किया कि वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया. हार्दिक भट्ट नाम से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. स्टेज पर बैठी दुल्हन भी यह देखकर जमकर हंसना शुरू कर देती है. वहां मौजूद लोग भी खूब ठहाके लगाते हैं. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और करोड़ों में व्यूज मिले हैं.

Trending news