Tax Alert: मोटी कमर है तो हो जाएं सावधान! यहां देना पड़ सकता है टैक्स
Advertisement
trendingNow11213547

Tax Alert: मोटी कमर है तो हो जाएं सावधान! यहां देना पड़ सकता है टैक्स

Weird Tax: दुनिया भर में कई देशों की सरकार कई अजीब चीजों पर टैक्स वसूलती हैं. आज हम आपको कुछ अजीब से टैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि ये अजीब टैक्स किस देश में वसूले जाते हैं.

Tax Alert: मोटी कमर है तो हो जाएं सावधान! यहां देना पड़ सकता है टैक्स

Weird Tax Around The World: किसी भी देश की सरकार की कमाई टैक्स के जरिए ही होती है. ऐसे में दुनिया भर में तमाम देश अपनी जनता से कई अलग अलग तरह से टैक्स वसूलते हैं. आज हम आपको कुछ अजीब से टैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं इसके साथ ही हम ये भी बताएंगे कि ये अजीब टैक्स किस देश में वसूले जाते हैं.  इन देशों में उन चीजों के आधार पर टैक्स वसूला जाता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में...

धूप पर टैक्स

स्पेन के बैलरिक आइलैंड में धूप पर टैक्स वसूला जाता है. दरअसल, इसके पीछे का कारण है लगातार बढ़ते टूरिस्ट. टूरिस्ट लोगों की वजह से स्थानीय संसाधनों पर भार पड़ा है. इसकी भरपाई के लिए सरकार ने इस टैक्स की शुरुआत की है.

मोटी कमर पर टैक्स

जापान मे लोगों को तय पैमाने से अधिक कमर होने पर टैक्स देना पड़ता है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक़, जापान में मोटाबो कानून है. इसके तहत 40 से 75 की उम्र के लोगों की कमर एक निश्चित समय सीमा पर मापी जाती है. अगर तय मेजरमेंट से ज्यादा पाया जाता उन्हें टैक्स भरना पड़ता है. ऐसा मोटापे पर रोक लगाने के लिए किया जाता है.

टैटू पर टैक्स

अमेरिका के ऑर्कन्स में अगर किसी ने अपनी बॉडी पर टैटू गुदवाया है तो उसे दूसरे लोगों से छह गुना ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है.

परछाई पर टैक्स

इटली के वेनेटो शहर में अगर किसी रेस्त्रां या दुकान के बोर्ड या टेंट की परछाई सड़क पर पड़ती है, तो उन्हें साल में एक बार परछाई पर टैक्स भरना पड़ता है.

टैनिंग टैक्स

अमेरिका में 2010 से टैनिंग टैक्स लगाया गया है. लोगों के अंदर टैनिंग का क्रेज रोकने के लिए इसे लागू किया गया. इससे स्किन कैंसर के मामले बढ़ गए थे. इसी पर लगाम लगाने के लिए टैनिंग टैक्स की शुरुआत की गई.

हाथ में मेहंदी सजाकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन! लड़के वालों ने किया कुछ ऐसा; आधी रात बैठी मिली थाने में

Wedding Night Video: सुहागरात में पति ने कर दी ऐसी हरकत, पत्नी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

Trending news