Snake Mangoose Fight: आखिरकार सदियों पुरानी दुश्मनी का अंत हुआ? देखिए सांप-नेवले की लड़ाई में कौन जीता
Advertisement
trendingNow11585572

Snake Mangoose Fight: आखिरकार सदियों पुरानी दुश्मनी का अंत हुआ? देखिए सांप-नेवले की लड़ाई में कौन जीता

Viral Video: इसका एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सांप ने नेवले को निपटा दिया है और नेवले की जान निकली हुई दिख रही है. आखिर में वह नेवले को मारकर जाता हुआ दिख रहा है. लोग इस बात से काफी हैरान हैं.

Snake Mangoose Fight: आखिरकार सदियों पुरानी दुश्मनी का अंत हुआ? देखिए सांप-नेवले की लड़ाई में कौन जीता

Battle Of Ages In Jungle: जंगल में यूं तो जानवरों के बीच काफी लड़ाई होती रहती है लेकिन ऐसा लगता है कि सांप और नेवले को कुदरत ने ही दुश्मन बनाकर भेजा है. लेकिन अब इस सदियों पुरानी दुश्मनी का अंत नजर आ रहा है. अब तक इन दोनों की लड़ाई में यह परिणाम नहीं निकलता था कि कौन जीतेगा लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि सांप न नेवले की जान ले ली है.

नेवला एकदम चित्त पड़ा है
दरसअल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप ने नेवले को जकड़ा हुआ है. जब नेवला मर चुका है तो वह वहां से निकल जाता है. नेवला एकदम चित्त पड़ा है, उसके शरीर में किसी तरह हरकत नहीं है. ऐसा लग रहा है कि सांप की जान निकल चुकी है. ऐसे में कोबरा धीरे-धीरे नेवले को अपनी पकड़ से छोड़ते हुए वहां से निकल जाता है.

'यह बहुत दुर्लभ है'
हालांकि वीडियो में दोनों के बीच की शुरुआती फाइट नहीं दिखाई गई है लेकिन यह तय है कि दोनों के बीच की इस वाली फाइट में सांप ने नेवले को पटकनी दे दी है. वीडियो पर कई यूजर्स हैरान हैं. एक ने लिखा यह बहुत दुर्लभ है. जबकि कुछ ने लिखा कि नेवला मरा नहीं है बस बेहोश हुआ है. वहीं कुछ ने कहा कि सांप या कोबरा बहुत खतरनाक होता है, उसका जहर किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है.

वीडियो वायरल हो रहा है
फिलहाल इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बता दें कि विषेशज्ञों का यह मानना है कि सांप और नेवले प्राकृतिक तौर पर दुश्मन हैं. सांप नेवले को इसलिए मारना चाहता है ताकि वो खुद ज़िंदा रह सके और नेवला इसलिए मारना चाहता है ताकि वो जिंदा रह सके. हालांकि ऐसा माना जाता है कि नेवला कई छोटे जानवरों को अपना शिकार नहीं बनाता है. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news