Trending Photos
कश्मीर के गुलमर्ग (Kashmir’s Gulmarg) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े इग्लू कैफे (World's Largest Igloo Cafe) ने आखिरकार मार्च महीने में सर्दियों के अंत तक विजिटर्स के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गुलमर्ग में खोला गया इग्लू कैफे (Igloo Cafe) एक नया टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया है. 'स्नोग्लू' (Snowglu) नाम का कैफे जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में स्थापित किया गया है और यह 37.5 फीट लंबा और 44.5 फीट व्यास का है.
इग्लू के निर्माता सैयद वसीम शाह (Syed Wasim Shah) ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है. उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ साल पहले स्विट्जरलैंड में इस कॉन्सेप्ट को देखा था जहां उनके पास ऐसे होटल मौजूद थे, जोकि सोने के लिए भी आरामदायक थे. मुझे लगा कि गुलमर्ग में बहुत बर्फ है और क्यों न इस कॉन्सेप्ट को यहीं शुरू किया जाए.' उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी एक इग्लू कैफे बनाया था और दावा किया था कि यह एशिया का सबसे बड़ा कैफे है. होटल व्यवसायी शाह ने कहा, 'इस साल, मैंने दुनिया की सबसे ऊंची ऊंचाई 37.5 फीट और 44.5 फीट व्यास का इग्लू कैफे तैयार किया है.'
The World's Largest Igloo Cafe Opens In Gulmarg, Kashmir, With Snow Chairs And Ice Tables pic.twitter.com/Zk4rPjvcmB
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) February 5, 2022
उन्होंने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के अनुसार, सबसे बड़ा इग्लू कैफे स्विट्जरलैंड में है, और इसकी ऊंचाई 33.8 फीट और व्यास 42.4 फीट है. तो, यह उससे बड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल कैफे में चार टेबल थे, और एक बार में 16 लोग खा सकते थे, लेकिन इस साल उन्होंने 10 टेबल और रखे हैं.
With a height of 37.5 ft & a diameter of 44.5 ft, 'Snowglu' is being dubbed as the world's largest igloo cafe with a seating capacity of 40 guests. Syed Wasim Shah, the creator of the igloo, claimed the structure to be the world's largest cafe of its kind. pic.twitter.com/eVUEUrdUZh
— Koshal Dar (@DarKoshal) February 7, 2022
सैयद वसीम शाह ने कहा कि इसे पूरा करने में 64 दिन लगे और 25 लोगों ने दिन रात काम किया. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने में 1,700 मैन-डे लगे. इसकी मोटाई पांच फीट है. हमें उम्मीद है कि यह 15 मार्च तक शुरू हो जाएगा. यह कैफे स्थानीय लोगों के साथ-साथ रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. एक मेहमान इग्लू के अंदर या ठंड लगने तक लगभग एक घंटा बिता सकता है. मैनेजमेंट का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे है और उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है. इग्लू एक स्नो हाउस या बर्फ से बनी एक झोपड़ी कहलाती है.