Pakistan Spy Murder: खबरी के साथ होटल में था ISI का अफसर, फिर उसने गन निकाली और मार दी गोली; PAK में सनसनी
Advertisement
trendingNow11515455

Pakistan Spy Murder: खबरी के साथ होटल में था ISI का अफसर, फिर उसने गन निकाली और मार दी गोली; PAK में सनसनी

Pakistan News: भारत को डसने की साजिश रचने वाला पाकिस्तान धीरे-धीरे अपनी हर नापाक हरकत का फल भुगत रहा है. खुद को भारत से बेहतर दिखाने की कोशिश करने वालों के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की बड़ी नाकामी सामने आई है.

Pakistan Spy Murder: खबरी के साथ होटल में था ISI का अफसर, फिर उसने गन निकाली और मार दी गोली; PAK में सनसनी

TTP claim ISI spies murder in Khanewal: पाकिस्तान (Pakistan) के काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने खानेवाल में खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के दो अफसरों के मर्डर में शामिल एक संदिग्ध आरोपी के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. दिनदहाड़े एकदम फिल्मी अंदाज में हुए इस हत्याकांड में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और तथाकथित लश्कर-ए-खुरासन (Lashkar-i-Khorasan) का नाम सामने आया है.

ISI के खबरी ने किया डबल क्रॉस!

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन न्यूज़' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस मुल्तान रेंज के डायरेक्टर नवीद सादिक (Naveed Sadiq) और इंस्पेक्टर नासिर अब्बास (Nasir Abbas) खानवाल जिले में पिरोवाल के पास हाईवे किनारे स्थित होटल में एक खबरी से मिले थे. चाय पीने के बाद, वे सभी पार्किंग में चले गए जब उमर खान के रूप में पहचाने जाने वाले खबरी ने अपनी गन से दोनों को गोली मार दी और पार्किंग से फरार हो गया. जिसते बाद माना जा रहा है कथित तौर पर उस संदिग्ध खबरी ने अपने ग्रुप के कमांडर असदुल्लाह के आदेश पर इस वारदात को अंजाम दिया.

टीटीपी ने ली जिम्मेदारी

पूरे पाकिस्तान की नब्ज पकड़ने और समझने का दावा करने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसरों के साथ हुई इस वारदात से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. आप इस हमले की गंभीरता को इस बात से भी समझ सकते हैं कि अपने डायरेक्टर नवीद सादिक के जनाजे को खुद आईएसआई की डीजी ने कंधा दिया जो आमतौर पर लोगों से नहीं मिलते और बेहद गोपनीय ढंग से अपनी एजेंसी के ऑपरेशंस पर नजर रखते हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावर की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. इस बीच, टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है. इससे पहले लश्कर-ए-खुरासन नाम के एक संगठन ने कुछ ऐसा ही दावा किया था, जिसके बारे में कहा जाता है कि वो अलकायदा से जुड़ा हुआ है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news