चीन: कार से कुचलकर 15 लोगों की जान लेने वाले दोषी को मौत की सजा
Advertisement
trendingNow1493653

चीन: कार से कुचलकर 15 लोगों की जान लेने वाले दोषी को मौत की सजा

यांग जानयुन नाम के व्यक्ति ने बीते साल सितंबर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी

इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे

नई दिल्ली: चीन ने पिछले साल हुनान प्रांत के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपनी कार से 15 लोगों को कुचलने के दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा दे दी.

यांग जानयुन नाम के व्यक्ति ने बीते साल सितंबर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे.

हुनान प्रांत की एक अदालत ने मंगलवार को कहा उसने खतरनाक तरीके से लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिये यांग को सुनाई गई मौत की सजा पर तामील की.

इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यांग को 'प्रतिशोधी अपराधी' कहा था. उस पर नशीली दवाओं, चोरी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे.

(इनपुट-भाषा)

Trending news