China Technology: इस डॉग रोबोट को लेकर कहा गया है कि 'युद्ध के कुत्ते आसमान से उतरते हैं! हेवी ड्यूटी ड्रोन लड़ाकू कुत्तों को सीधे दुश्मन तक पहुंचा सकता है. बिना उन्हें पता लगे ये कुत्ते हमला कर सकते हैं.' इस रोबोट डॉग की खास बात ये है कि इसे ड्रोन के माध्यम से कहीं भी उतारा जा सकता है.
Trending Photos
China Latest Technology: चीन साइंस और टेक्नोलॉजी में पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका है. आर्टिफिशियल सूरज से लेकर बंदरों को अंतरिक्ष पर भेजने तक वह ऐसे-ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसके बारे कल्पना नहीं की जा सकती. इसी कड़ी में चीन ने एक और चौंकाने वाला चीज बनाई है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा. हाल ही में चीन ने उस प्रोडक्ट से पर्दा हटाया और पूरी दुनिया के सामने उसे प्रदर्शित किया है. दरअसल, यह खास चीज एक रोबोट डॉग है औऱ इस रोबोट डॉग पर मशीन गन भी लगाया गया है. चीन ने पिछले दिनों इसे लेकर एक वीडियो जारी किया जो प्रोडक्ट की वजह से तेजी से वायरल हो रहा है.
पिछले दिनों जारी हुआ वीडियो
केस्ट्रेल डिफेंस के एक वेरीफाईड सोशल मीडिया अकाउंट ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक ड्रोन अचानक आता है औऱ बिल्डिंग की छत पर कुत्ते की तरह दिखने वाले रोबोट को उतारकर चला जाता है. इस रोबोट की पीठ पर बंदूक लगी हुई है. जो रोटेट भी होती है.
China has demonstrated a robot dog that is mounted with a machine gun and can be deployed via a drone. The demonstration was made by a Chinese defence company Kestrel Defense Blood-Wing. pic.twitter.com/Gpf7m5OBKr
— Alena Popova (@alenapopova) October 28, 2022
ड्रोन से कहीं भी उतार सकते हैं इसे
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'युद्ध के कुत्ते आसमान से उतरते हैं! हेवी ड्यूटी ड्रोन लड़ाकू कुत्तों को सीधे दुश्मन तक पहुंचा सकता है. बिना उन्हें पता लगे ये कुत्ते हमला कर सकते हैं.' इस रोबोट डॉग की खास बात ये है कि इसे ड्रोन के माध्यम से कहीं भी उतारा जा सकता है.
China’s Kestrel Defense demonstrates a robo-dog that carries a loitering munitions launcher. Welcome to your next war tech... https://t.co/4FNUBqy2F2 pic.twitter.com/cNRUSzD0Ap
— Samuel Bendett (@SamBendett) August 20, 2022
लॉकडाउन में रोबोट डॉग ने खींचा था ध्यान
बता दें कि चीन में रोबोट टेकनोलॉजी पर सबसे ज्यादा काम होता है. अगस्त में चीन ने रोबोट कुत्तों को प्रदर्शित किया था. कोरोना लॉकडाउन के दौरान इन कुत्तों ने शंघाई में रोड पर उतरकर लोगों से घरों में रहने को कहा. वहीं, चीन का कट्टर दुश्मन अमेरिका भी उससे पीछे नहीं रहना चाहता. उसने एक सैनिक रोबोट बनाया जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर