Pakistan में रहस्यमय बीमारी से 14 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, तेज बुखार के साथ मरीजों में दिखे ये लक्षण
Pakistan News: कराची शहर में केमारी के मावाच गोथ इलाके में 10 से 25 जनवरी के बीच रहस्यमयी बीमारी से ये मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अब्दुल हमीद जुमानी ने कहा, ‘इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक स्वास्थ्य टीम अभी काम कर रही है.'
Trending Photos

Karachi News: पाकिस्तान में कराची शहर में एक रहस्यमय बीमारी से 14 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अब्दुल हमीद जुमानी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि केमारी के मावाच गोथ इलाके में 10 से 25 जनवरी के बीच रहस्यमयी बीमारी से ये मौतें हुई हैं. बता दें मावाच गोथ एक झुग्गी बस्ती क्षेत्र है जहां के लोग ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर या मछुआरे हैं.