India-Pak Talks: पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे हो रही बातचीत? विदेश मंत्रालय से आया जवाब
topStories1hindi1545913

India-Pak Talks: पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे हो रही बातचीत? विदेश मंत्रालय से आया जवाब

Hina Rabbani Khar Statement: पाकिस्तानी विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कोई अनौपचारिक कूटनीति नहीं है.’ खार ने कहा PAK ने हमेशा क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए पहल की है, लेकिन ‘अभी, सीमा पार से तनातनी का एक अलग लेवल देखने को मिल रहा है ’.

India-Pak Talks: पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे हो रही बातचीत? विदेश मंत्रालय से आया जवाब

Hina Rabbani Khar on India Pak Talks: पाकिस्तान (Pakistan) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस्लामाबाद और नयी दिल्ली के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं हो रही है. विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने संसद के ऊपरी सदन सीनेट को बताया, ‘इस समय ऐसी कोई बात नहीं चल रही है.’ उन्होंने कहा कि अनौपचारिक कूटनीति तब सही होती जब इसके कुछ नतीजे निकलते. वहीं पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलोच ने अपनी वीकली मीडिया ब्रीफिंग में भारत के साथ कोई अनौपचारिक राजनयिक बातचीत नहीं होने के बारे में खार की टिप्पणी को दोहराया.


लाइव टीवी

Trending news