Imran Khan Rally: रैली में विपक्षियों पर बरसे इमरान खान, बोले- अब तक चुका रहा हूं उनका लिया हुआ कर्ज
Advertisement
trendingNow11135992

Imran Khan Rally: रैली में विपक्षियों पर बरसे इमरान खान, बोले- अब तक चुका रहा हूं उनका लिया हुआ कर्ज

इन दिनों खतरे में चल रही इमरान सरकार आज इस्लामाबाद में बड़ी रैली की. इस रैली में उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए पाकिस्तान के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि पिछली सरकारों ने जो कर्ज लिया उसे आज तक चुका रहा हूं.

Imran Khan Rally: रैली में विपक्षियों पर बरसे इमरान खान, बोले- अब तक चुका रहा हूं उनका लिया हुआ कर्ज

इस्लामाबाद: क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का GAME OVER हो गया है? कम से कम पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो का यही दावा है. इस्लामाबाद की रैली में इमरान खान ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो उनके माइक ने उनका साथ छोड़ दिया. उन्होंने रैली में लोगों से कहा कि आज मुझे आपसे दिल की बात करनी है. इस रैली में उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए पाकिस्तान के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि पिछली सरकारों ने जो कर्ज लिया उसे आज तक चुका रहा हूं.

  1. इन दिनों खतरे में है इमरान खान सरकार
  2. फ्लोर टेस्ट से पहले शक्ति प्रदर्शन की कोशिश
  3. इस्लामाबाद में बड़ी रैली का आयोजन

इसलिए सियासत में आए इमरान

उन्होंने रैली में कहा, 'मैं 25 साल पहले एक चीज के लिए राजनीति में आया था और वह है पाकिस्तान के उस विजन का अनुसरण करना जिसके लिए इसे बनाया गया था.'

'आखिरी गेंद तक खेलेंगे'

हालांकि इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने बड़ा बयान देते हुए इमरान को बचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि इमरान खान आखिरी गेंद तक खेलेंगे.

रैली में नहीं दिया इस्तीफा 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अगले हफ्ते इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. उससे पहले इमरान खान ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाने की पूरी कोशिश की है. इस्लामाबाद में आज इमरान खान की रैली थी. 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में अनोखी सुनवाई! Nimbooz नींबू पानी है या फ्रूट जूस? अब अदालत करेगी फैसला

इमरान की रैली में 10 लाख लोगों की आशंका

इमरान खान की पार्टी का दावा है कि इस्लामाबाद की रैली में 10 लाख लोग आए हैं. विपक्षियों को ताकत दिखाना तहरीक-ए-इंसाफ का मकसद है. रैली रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया था. इस्लामाबाद की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने की कोशिश की गई. मरियम नवाज ने कहा कि हम जब इस्लामाबाद पहुंचेंगे तब इमरान भाग चुके होंगे.

विपक्ष ने दिया था नोटिस

विपक्षी दलों के नेशनल असेंबली सचिवालय में 8 मार्च को एक अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के बाद से पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पार्टी) देश में आर्थिक संकट और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है.

17 सांसदों की कमी से गिरेगी सरकार?

बता दें कि इमरान खान की पार्टी के 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 155 सदस्य हैं और सरकार में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी.

LIVE TV

Trending news