चचेरे-भाई बहन को आपस में हुआ प्यार, परिवार वालों ने बेरहमी से कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1715879

चचेरे-भाई बहन को आपस में हुआ प्यार, परिवार वालों ने बेरहमी से कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की चचेरे भाई-बहन थे. लड़के के माता-पिता और लड़की के मामा के परिवार ने इसीलिए उन दोनों की हत्‍या कर दी क्‍योंकि युगल अपने परिवार की इच्‍छा के खिलाफ जाकर शादी करना चाहता था.

प्रतीकात्‍मक फोटो

पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार को एक परिवार ने झूठी शान की खातिर एक कपल की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मानसेहरा जिले के जरीद गांव में हुई.

  1. पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत का मामला 
  2. कपल परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना चाहता था 
  3. पाक में हर साल ऑनर‍ किलिंग के चलते होती हैं 1 हजार हत्‍याएं

पुलिस ने हत्या में कथित रूप से शामिल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शेष दो लोगों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: Lockdown के दौरान भारत में 50% तक कम हुआ प्रदूषण, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने जारी की तस्वीरें

जरीद थाना के एसएचओ नजीद खान ने बताया, 'यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला है. लड़का और लड़की चचेरे भाई-बहन थे. लड़के के माता-पिता और लड़की के मामा के परिवार ने इसीलिए उन दोनों की हत्‍या कर दी क्‍योंकि युगल अपने परिवार की इच्‍छा के खिलाफ जाकर शादी करना चाहता था.' 

ह्यूमन राइट्स वॉच की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग (Honour killing) के चलते अनुमानत: 1 हजार हत्याएं होती हैं.

(इनपुट: पीटीआई)

ये भी देखें-

Trending news