Seema Haider Love Story: कट्टरपंथी मौलाना की पाकिस्तानी हिंदुओं को धमकी- 'सीमा हैदर वापस आए वरना...'
Advertisement
trendingNow11782768

Seema Haider Love Story: कट्टरपंथी मौलाना की पाकिस्तानी हिंदुओं को धमकी- 'सीमा हैदर वापस आए वरना...'

Seema Haider News: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider) के भारत आने और हिंदू बनने के बाद पाकिस्तानी बौखला गए हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है.

Seema Haider Love Story: कट्टरपंथी मौलाना की पाकिस्तानी हिंदुओं को धमकी- 'सीमा हैदर वापस आए वरना...'

Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider) से यूपी के नोएडा के सचिन (Sachin) के प्यार में अपने 4 बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आ गईं. इन दिनों सीमा हैदर और सचिन के प्यार की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन ये बात पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलानाओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. चरमपंथी मियां मिट्ठू ने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आती हैं तो इसका अंजाम हिंदुओं को भुगतना पड़ेगा. जान लें कि मौलाना मियां मिट्ठू बड़े पैमाने पर पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों का धर्म परिवर्तन कराने में शामिल है. सिंध में कई हिंदू लड़कियों की किडनैपिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का उसके ऊपर आरोप है.

कट्टरपंथी मियां मिट्ठू की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कट्टरपंथी मौलाना मियां मिट्ठू ने पाकिस्तान की सरकार हिंदूओं के मंदिरों पर अरबों रुपये क्यों खर्च करती है? अगर सीमा हैदर को उसके बच्चों के साथ वापस पाकिस्तान नहीं लाए तो हिंदुओं के पर खर्च किए गए पैसे बर्बाद हो जाएंगे. जान लेंकि मियां मिट्ठू अक्सर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर भरे बयान देता रहता है. कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों का वो चहेता भी है.

सीमा की सचिन से शादी का अंजाम

बता दें कि सीमा हैदर के भारत आने और हिंदू समुदाय के सचिन से शादी करने से पाकिस्तान में कट्टरपंथी बौखला गए हैं. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के एक और मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है. हिंदू समुदाय के कई घरों को निशाना बनाने के बाद एक हिंदू मंदिर पर भी हमला किया गया है. दरअसल सीमा हैदर कराची की रहने वाली हैं. वो ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन नाम के भारतीय युवक के प्यार में पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई आ गई थीं. सीमा के भारत आने के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं को कट्टरपंथियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले

कट्टरपंथियों ने कहा कि यदि सीमा हैदर को भारत ने वापस नहीं किया तो पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले किए जाएंगे. सिंध प्रांत के मंदिर में हुए हमले में स्थानीय पुलिस अफसर के मुताबिक, डकैतों ने पूजा स्थल पर रॉकेट लॉन्चर दागे, हमले के बाद संदिग्ध मौके से भाग गए. पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस ने अंदेशा जताया कि हमले में करीब 9 बंदूकधारी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है. सिंध के इस मंदिर के अलावा कराची के सोल्जर बाजार इलाके में मौजूद मरी माता मंदिर को गिराने की घटना का कनेक्शन भी सीमा हैदर के भारत में आने और हिंदू बनने से जोड़ा जा रहा है.

जरूरी खबरें

इन राज्यों में 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, हालात होंगे खराब; IMD ने जारी की चेतावनी
सचिन ही नहीं.. कई लड़कों को फंसा चुकी है सीमा? वायरल वीडियो में चौंकाने वाला दावा

Trending news