Pakistan Election 2024: चुनाव इतने रुपये खर्च करेगा कंगाल पाकिस्तान, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow11996186

Pakistan Election 2024: चुनाव इतने रुपये खर्च करेगा कंगाल पाकिस्तान, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आम चुनाव कराने के लिए अब इलेक्शन कमीशन के पास कुल राशि 27.4 अरब रुपये है. इतना ही नहीं वित्त विभाग ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को आश्वासन दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर वह और पैसों का इंतजाम करेगा.

फाइल फोटो

Pakistan General Election: लंबे समय से पाकिस्तान में आम चुनावों को लेकर चर्चा की जा रही है. अब इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट आई है. पाकिस्तान ने मंगलवार आम चुनाव का बजट पेश किया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय की ओर से आगामी आम चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग को 17.4 अरब रुपये जारी किए हैं.

17.4 अरब रुपये अलग से जारी

आपको बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट सामना कर रहा है. ऐसे में एक दिन पहले ही पाकिस्तानी निर्वाचन आयोग ने इलेक्शन के लिए धन न मिलने पर चिंता जाहिर की थी. गौरतलब है कि राजनीतिक और आर्थिक दोनों स्तर पर पाक अस्थिरता का सामना कर रहा है. अब पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं लेकिन इलेक्शन कमीशन के आगे धन की कमी थी.

पाकिस्तानी वित्त विभाग ने मंगलवार को एक बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि देश में आम चुनाव कराने के लिए जुलाई 2023 में 10 अरब रुपये जारी किए गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) को 17.4 अरब रुपये भी अलग से जारी किए हैं.

इलेक्शन कमीशन के पास कुल राशि 27.4 अरब रुपये

विभाग ने अपने बयान में कहा कि आम चुनाव कराने के लिए अब इलेक्शन कमीशन के पास कुल राशि 27.4 अरब रुपये है. इतना ही नहीं वित्त विभाग ने पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को आश्वासन दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर वह और पैसों का इंतजाम करेगा. इसके लिए वह प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में हुआ यह घटनाक्रम काफी दिलचस्प तरीके से समाने आया है. निर्वाचन आयोग के चिंता जाहिर करने के बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पैसा जारी किया है. कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने अपने एक बयान में कहा था कि सरकार आम चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन के वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगी. इस बयान के बाद ही निर्वाचन आयोग की चिंताएं थोड़ी कम हुईं. पैसों की कमी की वजह से पाकिस्तानी मीडिया में खबर उड़ी थी कि पकिस्तान में चुनाव कराने में देरी हो सकती है लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने सारी अटकलों से प्रश्नचिन्ह हटा दिया है.

(इनपुट: एजेंसी)

Trending news