पाकिस्तान: इमरान खान ने पूरा किया चुनावी वादा, 'PM हाउस' में यूनिवर्सिटी की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1481339

पाकिस्तान: इमरान खान ने पूरा किया चुनावी वादा, 'PM हाउस' में यूनिवर्सिटी की शुरुआत

सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे और अपने सैन्य सचिव के तीन बेडरूम वाले मकान में रहने चले गए थे.

इमरान खान ने कहा कि पीएम हाउस में विश्वविद्यालय की स्थापना का मकसद यह संदेश देना है कि राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को विकास करने के लिए उसे शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. (फोटो साभार: @ImranKhanOfficial)

इस्लामाबाद: सरकारी इमारतों को अवाम के इस्तेमाल के लिए खोलने के अपने चुनावी वादे के तहत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को आलीशान पीएम हाउस में एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया.

शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि इस्लामाबाद नेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना पीएम हाउस में की गयी है और विश्वविद्यालय के अन्य विभागों और संस्थानों को इसमें शामिल किया जाएगा.

इमरान ने कहा था वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे
सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे और अपने सैन्य सचिव के तीन बेडरूम वाले मकान में रहने चले गए थे.
उन्होंने कहा कि नकदी संकट का सामना कर रही सरकार के मितव्ययता अभियान के तहत गवर्नर भी गवर्नर हाउस में नहीं रहेंगे .

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि पीएम हाउस में विश्वविद्यालय की स्थापना का मकसद यह संदेश देना है कि राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को विकास और उन्नति करने के लिए उसे शिक्षा और मानव संसाधन पर ध्यान देने की जरूरत है .

(इनपुट - भाषा)

Trending news