Imran khan Release: इमरान खान की रिहाई के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों में खुशी का माहौल है, वहीं उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.
Trending Photos
Jemima Goldsmith Reaction on Imran khan Release: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी को गैरकानूनी ठहराते हुए फौरन रिहा करने का आदेश दिया. हालांकि, इमरान खान की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें इस्लामाबाद पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस पहुंचाया गया है. इमरान की रिहाई के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों में खुशी का माहौल है, वहीं उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.
रिहाई पर इमरान खान की पूर्व पत्नी ने क्या कहा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई के बाद उनकी पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) ने ट्वीट कर कहा, 'आखिरकार समझदारी की जीत हुई.' बता दें कि इमरान खान को मंगलवार को अल कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.
Finally sense has prevailed pic.twitter.com/8K5IV1BgKt
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) May 11, 2023
इमरान खान की पहली पत्नी हैं जेमिमा गोल्डस्मिथ
बता दें कि जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith), इमरान खान (Imran Khan) की पहली पत्नी है और दोनों ने 1995 में शादी की थी, लेकिन 2004 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद इमरान खान ने साल 2014 में रेहम खान से दूसरी शादी और दोनों का रिश्ता एक साल भी नहीं चल पाया. इमरान और रेहम का साल 2015 में तलाक हो गया. इसके बाद इमरान खान ने साल 2018 में तीसरी शादी बुशरा बीबी से की. बताया जा रहा है कि इमरान खान के साथ अल कादिर ट्रस्ट केस में बुशरा बीबी का नाम भी शामिल है.
इमरान खान अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट में होंगे पेश
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने इमरान खान (Imran Khan) को कल यानी शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) में पेश होने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान शुक्रवार सुबह 11.30 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होंगे और अल कादिर ट्रस्ट केस में जमानत की मांग करेंगे.