Trending Photos
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर अपने अजीबोगरीब फैसले के चलते चर्चाओं में आ गया है. इस बार एक समझौते में दो पालतू कुत्तों (Pet Dogs) को मौत की सजा सुनाई गई है, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले एक सीनियर एडवोकेट पर हमला किया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए.
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है कि जिसमें जर्मन शेपर्ड्स नस्ल के दो कुत्ते पेशे से वकील मिर्जा अख्तर पर अटैक करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाद में कुत्तों के मालिक हुमायूं खान ने मिर्जा को बचाया और उनसे माफी भी मांगी. लेकिन तब तक मिर्जा अख्तर काफी घायल हो चुके थे, और उन्होंने इस मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया.
#Pakistan Pet dogs get ‘death sentence’ in #Karachi for attacking and injuring lawyer The ‘death sentence’ is part of an out-of-court settlement between lawyer, pet owner#Terrible pic.twitter.com/vBIAUmNaFW
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 10, 2021
लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने कोर्ट के बाहर ही समझौता कर लिया. इस दौरान अख्तर ने कुत्तों के मालिक हुमायूं खान को कुछ शर्तों पर माफी देना स्वीकार कर लिया है. माफी की पहली शर्त के अनुसार 10 लाख रुपये पीड़ित को देने और इस घटना में शामिल दोनों कुत्तों को तुरंत डॉक्टर की मदद से मौत की नींद सुलाना है. जबकि दूसरी शर्त के अनुसार, हुमायूं के पास ऐसा कोई और कुत्ता होने पर वह उसे भी सौंप देंगे. जबकि तीसरी शर्त के तहत हुमांयू को अपने किसी भी कुत्ते को पहले क्लिफ्टन कैंट बोर्ड के पास रजिस्टर कराना होगा और वह सड़क पर बिना हैंडलर के नहीं निकलेगा.
ये भी पढ़ें:- Mahindra की शानदार XUV 700 होगी लॉन्च, जेम्स बांड की कार को देगी टक्कर, देखें टीजर
वहीं जानवरों से जुड़ी संस्था के लोग इस समझौते को अमानवीय बता रहे हैं, और इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि डॉग हैंडलर की लापरवाही की सजा बेजुबान जानवरों को क्यों दी जा रही है. इसे लेकर देश में काफी विरोध हो रहा है.
LIVE TV