ताजा स्टडी के मुताबिक चीन (China) के शहरी इलाकों में रहने वाली 50% जवान महिलाएं शादी नहीं करना चाहतीं. स्टडी में 18-26 वर्ष की महिलाओं पर सर्वे किया गया. सर्वे में 44% महिलाओं ने शादी करने से मना कर दिया, जबकि 25% पुरुष भी शादी करने से बच रहे हैं.
आखिर ये लोग शादी क्यों नहीं करना चाहते? इसकी कई वजह सामने आईं. सर्वे में शामिल 34.5% महिला-पुरुषों ने कहा कि उनके पास विवाहित जीवन जीने के लिए न तो समय है और न ही ऊर्जा बची है. जबकि 60.8% इसलिए शादी नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें अच्छा पार्टनर ही नहीं मिल रहा.
चीन में युवा महिलाएं शादी न करने के और भी कई कारण बताती हैं. उनके मुताबिक आर्थिक तंगी, शादी के बाद गृहस्थी का बोझ, शादी-संबंध में अविश्वास और किसी से भी आज तक प्यार न होने जैसी वजहों से शादी नहीं करना चाहतीं.
सर्वे का रिजल्ट चीनी सरकार के लिए चिंता का विषय हो सकता है. एक तरफ चीन में कूलिंग-ऑफ लॉ लागू के जरिए तलाक के मामले कम करने की कोशिश की जा रही है वहीं युवाओं का शादी जैसे संबंध से विश्वास ही उठता जा रहा है.
असल में चीन विकास की अंधी दौड़ में शामिल है. यहां ज्यादातर व्यक्ति संबंधों से ज्यादा अपने नफा-नुकसान के लिए जीते हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 'सेल्फ सेंटर्ड' संस्कार कहीं न कहीं चीन में लोगों को एकाकी बना रहा है. भाग दौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता को सोने और एक-दूसरे के साथ समय बिताने का भी समय नहीं है, ऐसे में यहां ज्यादातर लोग बच्चों को भी बोझ समझने लगे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़