अगर कोई आपसे ये कहे कि दुुनिया में एक ऐसा भी गांव है जिसके आगे कई बड़े शहर भी नहीं टिकते, तो शायद आप भरोसा न करें. लेकिन यह सच है, इस गांव की संपन्नता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यहां हर शख्स लग्जरी गाड़ी से चलता है और आलीशान मकान में रहता है.
आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई शहरों को भी टक्कर देता है. यहां रहने वाला हर शख्स करोड़पति है. इसे दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है.
चीन के जियांगयिन शहर के पास हुआझी नाम का एक गांव बसा है. ये कृषि प्रधान गांव है. यहां के अधिकतर लोग खेतीबाड़ी करते हैं. हुआझी गांव में रहने वाले हर शख्स की सालान कमाई 80 लाख रुपये से अधिक है.
इस गांव में सबने आलीशान घर बनवा रखा है, जिसमें आपको ऐशो आराम से जुड़ीं हर चीजें मिल जाएंगी. घरों के अंदर लग्जरी कार भी मौजूद हैं. यहां जिस तरह की सड़कें और नालियां यहां बनी हैं वो इसको शहर जैसा लुक देती हैं.
इस गांव को 1961 में बसाया गया था. तब यह काफी गरीब था. गांव के बसने के करीब 1 साल बाद यहां कम्न्यूनिस्ट पार्टी संगठन का गठन हुआ. इसके अध्यक्ष वू रेनवाओ ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट ग्रामीणों को दिया कि सबकुछ बदल गया.
उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत खेती की जगह समूह में खेती करने को कहा. लोगों ने उनकी बात मानी और सामूहिक खेती शुरू कर दी. इसके बाद सबकुछ बदलने लगा और आज यहां रहने वाला हर शख्स करोड़पति है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़