Trending Photos
क्वेटा: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुए ब्लास्ट (Quetta Blast) में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट क्वेटा के प्रसिद्ध सेरेना होटल के पास हुआ है. इस धमाके में 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक यूनिटी चौक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए ब्लास्ट में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं.
Two policemen killed, at least six injured in a blast near Unity Chowk area of Quetta: Pakistan media
— ANI (@ANI) August 8, 2021
दूसरी तरफ PPP के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) पर निशाना साधते ट्वीट किया कि पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों को खुश करना बंद करे और आतंक को रोकने के लिए National action plan पर संजीदगी से काम करे.
کوئٹہ میں دھماکے کی مذمت کرتا ہوں، حکومت کو دہشت گردوں کو خوش کرنا بند کرنا ہوگا اور نیشنل ایکشن پلان پر عمل درآمد کرنا ہوگا https://t.co/dj2zJzzxe2
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) August 8, 2021
मोटरसाइकिल में फिट किया गया था बम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था. धमाके के बाद पूरे इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान की सेना के एक बयान में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सैन्य जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया.
LIVE TV