Pakistan में मंदिरों के बाद गुरुद्वारों पर है भूमाफिया की नजर, SGPC ने की ये मांग
Advertisement
trendingNow1849543

Pakistan में मंदिरों के बाद गुरुद्वारों पर है भूमाफिया की नजर, SGPC ने की ये मांग

'अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित नहीं': पाकिस्तान (Paksitan) में ETBP और पीटीआई के अलग-अलग आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) ने ईटीबीपी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

SGPC ने पाकिस्तान में गुरुद्वारों की गिनती नए सिरे से कराने की मांग की है.....

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में सिर्फ हिंदू मंदिर और पूजा स्थल ही कट्टरपंथियों के निशाने पर नहीं है. वहां पर सिखों की आस्था के स्थल गुरुद्वारों पर भी संकट बरकरार है. इस कड़ी में दुनिया में सिखों का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान स्थित सभी गुरुद्वारों की नए सिरे से गिनती कराने की मांग की है. गुरुद्वारा कमेटी ने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान के इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETBP) द्वारा पैदा किए गए भ्रम को दूर करने के लिए वहां मौजूद गुरुद्वारों की गिनती कराए.

  1. पाकिस्तान में गुरुद्वारों की असल संख्या पर विवाद उठा
  2. सरकार और प्रशासन के आंकड़ों से फैली भ्रम की स्थिति
  3. SGPC ने इस बार नए सिरे से गिनती कराने की मांग की 

गुरुद्वारों पर कब्जा करने का आरोप

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने हाल ही में मीडिया से कहा कि पाकिस्तान में 105 गुरुद्वारे थे, जिनमें अब 18 ही फंक्शनल हैं. बाकी के गुरुद्वारे किसी कानूनी दांव पेंच या अन्य कारणों से बंद हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से ये अहम खबर सामने आई है कि ईटीपीबी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की वजह से कुछ लोगों ने गुरुद्वारों की इमारतों और बाकी संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया है और अब ये सभी मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं. 

ETBP पर भ्रम फैलाने का आरोप 

दरअसल पाकिस्तान में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एमएनए वांकवानी ने दावा किया है कि पाकिस्तान में 588 गुरुद्वारे हैं. वहीं ETBP के मुताबिक ये संख्या महज 105 है. इसलिए ETBP और पीटीआई के अलग-अलग आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) ने ईटीबीपी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. वांकवानी ने तो यहां तक कह दिया है कि ईटीबीपी जान-बूझकर सही आंकड़े छुपा रही है और भूमफियाओं को सपोर्ट कर रही है.

पाकिस्तानी इतिहासकार का अलग दावा

'हिस्टोरियल सिख श्राइंस इन पाकिस्तान' नाम की किताब लिखने वाले लाहौर के इतिहासकार इकबाल कैसर ने दावा किया है कि पाकिस्तान में 135 ऐतिहासिक गुरुद्वारे थे, जिनका सीधा संबंध सिख गुरुओं से है. वहीं देश में गुरुद्वारों की कुल संख्या 300 से ज्यादा है.

पाकिस्तान में गुरुद्वारों की संख्या को लेकर बताए जा रहे अलग-अलग आंकड़ों को लेकर एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह ऐतिहासिक गुरुद्वारों समेत 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले और बाद में बने गुरुद्वारों की तत्काल नई सिरे से गिनती की जाए. उनका कहना है, ' हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान में करीब 250 गुरुद्वारे हैं, लेकिन वहां की संस्थाओं से मिल रहे अलग-अलग आंकड़े चिंताजनक हैं.'

बता दें कि पाकिस्तान गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजाब साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब, गुरुद्वारा रोहरी साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जैसे 6 ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए तीर्थयात्रा वीजा देता है.

LIVE TV
 

Trending news