पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री ने एलओसी का दौरा किया
Advertisement

पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री ने एलओसी का दौरा किया

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की विदाई को 5 अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा. 

पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री ने एलओसी का दौरा किया

इस्लामाबाद : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 (article 370) हटने की वर्षगांठ से 2 दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रक्षा मंत्री परवेज खटक सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंचे और नियंत्रण रेखा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फौजी अफसरों से सैन्य तैयारियों का जायजा लिया.  

  1. पीओके के चिरी कोट सेक्टर में पहुंचे पाकिस्तान के विदेश और रक्षा मंत्री
  2. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने खुद को बताया कश्मीर हितैषी
  3. दोनों अफसरों ने फौजी अफसरों से सैन्य तैयारियों का जायजा लिया

  4.  

पीओके के चिरी कोट सेक्टर में हुए इस दौरे में पीएम इमरान खान के विशेष सहायक (राष्ट्रीय सुरक्षा) मोहम्मद यूसुफ भी दोनों मंत्रियों के साथ थे. इस दौरान विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया. इस मैसेज में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कश्मीरियों के साथ हैं. उनके प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए ही वे और रक्षा मंत्री के साथ नियंत्रण रेखा का दौरा कर रहे हैं. उधर पाकिस्तान के दोनों मंत्रियों के पीओके दौरे के बाद भारत सरकार ने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा.

Trending news