Imran Khan की पत्नी ने क्यों भेजा Nawaz Sharif की बेटी को कानूनी नोटिस, क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow11681741

Imran Khan की पत्नी ने क्यों भेजा Nawaz Sharif की बेटी को कानूनी नोटिस, क्या है मामला?

Pakistan Politics: नोटिस का जवाब देते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के मुख्य आयोजक ने एक ट्वीट में कहा, ‘अब वह (बुशरा बीबी) कम से कम अदालत तो जाएंगी जहां उनकी चोरी का पर्दाफाश होगा.’

Imran Khan की पत्नी ने क्यों भेजा Nawaz Sharif की बेटी को कानूनी नोटिस, क्या है मामला?

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की शीर्ष नेता मरियम नवाज को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लाहौर में मई दिवस पर भाषण के दौरान उनके खिलाफ ‘अपमानजनक, झूठे, ओछे और बदनाम करने वाले आरोप’ लगाने के लिए माफी की मांग की गई है.  बुशरा ने तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी को गुरुवार को नोटिस भेजा.

मरियम ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री के रूप में खान के कार्यकाल के दौरान एक व्यक्ति को भूखंड के हस्तांतरण के एवज में रिश्वत के रूप में ‘‘पांच कैरेट सोने की अंगूठियां’’ लेने का आरोप लगाया था.

क्या गया है नोटिस में?
नोटिस में कहा गया है, ‘मरियम ने इमरान खान के राजनीतिक विरोधियों को फायदा पहुंचाने के लिए बुशरा बीबी और उनके परिवार को बदनाम करने की नीयत से एक बदनामी अभियान शुरू किया है और उन्हें वह एक अपराधी के रूप में देखती हैं.’

बुशरा ने मरियम से अपने आरोप वापस लेने और सात दिन के भीतर माफी मांगने या अदालत का सामना करने को कहा है.

नोटिस का जवाब देते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के मुख्य आयोजक ने एक ट्वीट में कहा, ‘अब वह (बुशरा बीबी) कम से कम अदालत तो जाएंगी जहां उनकी चोरी का पर्दाफाश होगा.’

इमरान खान हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश
इस बीच इमरान खान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश हुए, जिसने सात अलग-अलग मामलों में उनकी याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी.

खान मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक की अध्यक्षता वाली इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष उपस्थित हुए.

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की विभिन्न अदालती सुनवाई से लगातार अनुपस्थित रहने पर अप्रसन्नता जताते हुए उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने की बुधवार को चेतावनी दी थी.

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें 70 वर्षीय नेता की कार को उनके समर्थकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है. वीडियो में खान की कार को कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के प्रवेश द्वार तक जाते दिखाया गया है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news