Sensex: भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. अब शेयर मार्केट (Share Market) ने इतिहास बनाते हुए एक बार फिर से ऑल टाइम हाई बना लिया है. सेंसेक्स और निफ्टी फिर से अपना नया ऑल टाइम हाई बना चुके हैं. इसके साथ ही जहां सेंसेक्स 63500 के पार पहुंच चुका है तो वहीं निफ्टी ने पहली बार 18800 के पार क्लोजिंग दी है.
वहीं शेयर बाजार ने दिसंबर की शुरुआत मजबूती के साथ दी है. कारोबार की शुरुआत में पहले हाफ में शेयर में तेजी बनी रही. हालांकि इसके बाद बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली भी देखने को मिली. हालांकि इससे बावजूद बाजार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में आज 1 दिसंबर 2022 को शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स का पिछला बंद का स्तर 63,099.65 था. इसके बाद आज सेंसेक्स ने 63,357.99 के स्तर पर ओपनिंग दी तो वहीं 184.54 (0.29%) अंकों के उछाल के साथ 63,284.19 के स्तर पर क्लोजिंग दी. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 63500 का स्तर पार किया और 63,583.07 का ऑल टाइम हाई लगाया. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स का लो प्राइज 63,183.77 रहा.
इसके अलावा निफ्टी में भी आज बेहतरीन उछाल देखा गया. निफ्टी ने आज इतिहास में पहली बार 18800 के स्तर के पार क्लोजिंग दी है. निफ्टी का पिछला बंद 18,758.35 था. वहीं निफ्टी ने आज 18,871.95 के स्तर पर ओपनिंग दी. कारोबार के दौरान निफ्टी का लो प्राइज 18,778.20 था. इसके साथ ही निफ्टी ने 18,887.60 का ऑल टाइम हाई आज लगाया है.
बाजार में आज टॉप गेनर्स में UltraTech Cement, Tata Steel, Hindalco Industries, TCS, Grasim Industries रहे. इसके अलावा टॉप लूजर्स में ICICI Bank, Eicher Motors, UPL, Cipla, Bajaj Auto रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़