Rules Changes From September: हर महीने पहली तारीख को कई अहम बदलाव होते हैं. इस बार भी 1 सितंबर से आधार फीस अपडेशन, क्रेडिट कार्ड रूल्स, स्पेशल एफडी, रूपे कार्ड समेत कई नियम बदलने वाले हैं. ये बदलाव आपकी जेब पर सीधे असर डालेंगे. अगर आपने इन चीजों से जुड़ी डेडलाइन पर फोकस नहीं किया तो आप पर सीधा असर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में, जो 1 सितंबर से बदलने वाली हैं.
आरबीआई ने कार्ड इश्यू करने वालों को निर्देश दिया है कि वे कार्ड नेटवर्क के साथ विशेष अनुबंध न करें, जो उन्हें अन्य नेटवर्क का यूज करने से 'रोकते' हैं. यह कार्रवाई उस रिव्यू के बाद की गई जिसमें पाया गया कि कुछ कार्ड नेटवर्क और इश्यूअर ग्राहकों की पसंद की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते थे. यह नियम सर्कुलर जारी होने की तिथि 6 सितंबर के छह महीने बाद प्रभावी होगा.
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 14 जून से 14 सितंबर 2024 तक आधार मुफ्त अपडेट करने की सुविधा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. यूआईडीएआई (UIDAI0 की वेबसाइट के अनुसार डेमोग्राफिक जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए आधार अपडेट करें. इसे अपडेट करने के लिए आप अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस से जुड़े दस्तावेज अपलोड करें.
IDFC FIRST बैंक के क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से जुड़े नियम जैसे न्यूनतम देय राशि (MAD) और भुगतान की लास्ट डेट में भी बदलाव किया जा रहा है. IDFC FIRST Bank की वेबसाइट के अनुसार ये दोनों ही बदलाव सितंबर 2024 से लागू होंगे.
HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्डों से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है. बैंक की तरफ से चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर लॉयल्टी प्रोग्राम के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियम 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे. बैंक ने संबंधित कार्ड रखने वाले ग्राहकों को इस बारे में ई-मेल भी किया है.
IDBI बैंक ने उत्सव एफडी के लिए कुछ टेन्योर को बढ़ा दिया है. अब आप 300, 375, 444 और 700 दिन के लिए उत्सव एफडी खोल सकते हैं. आम लोगों को 300 दिन की उत्सव एफडी पर 7.05% ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इस टेन्योर के लिए 7.55% ब्याज मिलेगा. 375 दिन की उत्सव एफडी पर ब्याज पहले से बढ़ गया है. अब आम लोगों को 7.15% और सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज मिलेगा.
Indian बैंक ने इंड सुपर 300 डे पर ब्याज बढ़ा दिया है. आम लोगों को पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को और भी ज्यादा ब्याज मिलेगा. सुपर सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस योजना में पैसा जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब आप 30 सितंबर तक पैसा जमा कर सकते हैं. पहले यह 30 जून तक था. अब इस योजना के तहत आम नागरिकों को 7.05% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज मिलेगा.
पंजाब एंड सिंध बैंक ने कुछ स्पेशन एफडी पर ज्यादा ब्याज देने का ऑफर दिया है. अगर आप 222 दिन के लिए पैसा जमा करते हैं तो आपको 6.30% का ब्याज मिलेगा. 333 दिनों के लिए पैसा जमा करने पर आपको 7.15% का ब्याज मिलेगा. लेकिन ध्यान रखें, यह ऑफर 30 सितंबर 2024 तक ही है.
एसबीआई कस्टमर अमृत कलश स्कीम के तहत 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार 12 अप्रैल 2023 से 400 दिन की स्पेशल टेन्योर स्कीम अमृत कलश में 7.10% का ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को इसमें 7.60% का ब्याज मिलता है. योजना आने वाली 30 सितंबर 2024 तक वैलिड है.
एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. यह योजना नए डिपॉजिट और मैच्योरिटी रिनूवल के लिए उपलब्ध है. आप नए जमा या पुराने जमा को बढ़ाने पर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसमें ब्याज दर को भी बढ़ा दिया गया है.
एनपीसीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे रुपे क्रेडिट कार्ड पर किए गए यूपीआई लेनदेन के शुल्क को रिवार्ड प्वाइंट या अन्य निर्दिष्ट फायदों में से नहीं घटा सकते. यह नियम 1 सितंबर 2024 से प्रभावी है. इससे आप अपने रुपे क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज कर सकते हैं और ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़