Bigg Boss House Facts: बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने जा रहा है तमाम तैयारियां चल रही हैं. लेकिन उससे पहले हम बिग बॉस और इसके घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपको बताने जा रहे हैं.
हर साल आने वाला ये रियलिटी शो यूथ के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. हर साल कंटेस्टेंट के साथ-साथ बिग बॉस के घर का डिजाइन भी खूब चर्चा में रहता है. क्योंकि हर साल ये एक नई थीम पर डिजाइन होता है और इसके डिजाइनिंग की पूरी जिम्मेदारी आर्ट डिजाइनर विनीता व उनके पति उमंग कुमार की होती है. (फाइल–फोटो)
बिग बॉस के हर सीजन में इन दोनों ने ही मिलकर घर को डिजाइन किया है जो वाकई यूनिक होता है. लेकिन इसके पीछे मेहनत भी खूब होती है. अंदर से पूरी तरह घर का लुक चेंज करने में कम से कम 6 महीनों का समय लगता है. यानि कि शो की तैयारी 6 महीने पहले ही शुरू कर दी जाती है. (फाइल–फोटो)
वहीं इसे डिजाइन करने के बाद तैयार करने में 500-600 मजदूरों की मदद ली जाती है. जो दिन-रात लगकर अलग-अलग शिफ्ट में काम करके इसे तैयार करते हैं. वहीं इस घर से जुड़ी एक और दिलचस्प बात है. वो ये कि जब ये खेल शुरू होता है तो इस घऱ के एक दिन का खर्चा हजारों में होता है. (फाइल–फोटो)
जी हां...एक अंदाज के मुताबिक कंटेस्टेंट के खाने-पीने से लेकर पानी बिजली तक का खर्च निकाले तो ये खर्चा 15-20 हजार तक है. हफ्ते के सातों दिन और चौबीस घंटे चलने वाले इस खेल के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में लोग काम करते हैं. (फाइल–फोटो)
इतना ही नहीं एक शिफ्ट में कम से कम 250-300 लोग अलग अलग हिस्सों में अपाइंट रहते हैं. जो इस खेल को मजेदार बनाने में दिन रात जुटे रहते हैं तो साथ ही कंटेस्टेंट की हर हरकत पर पैनी नजर रखते हैं. फिलहाल बिग बॉस का सेट फिल्मसिटी में है जबकि शुरुआती सीजन में कंटेस्टेंट को मुंबई से काफी दूर लोनावला में रखा जाता था. (फाइल–फोटो)
ट्रेन्डिंग फोटोज़