Gangs of Wasseypur Reema Sen Love Story: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन ने 2012 में बिजनेसमैन शिव करण सिंह से शादी की थी. शादी के बाद रीमा सेन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. 2021 में रीमा ने अपने पति के साथ बिजनेस शुरू किया.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस रीमा सेन ने 2001 में 'चित्रम' नाम की तेलुगु फिल्म से एंटरटेंमेंट जगत में कदम रखा. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इससे पहले रीमा मॉडलिंग कर रही थीं और 1998 में 'चांदनी रातें' नाम के म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं. रीमा ने 2001 में फरदीन खान की फिल्म 'हम हो गए आपके' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
रीमा सेन ने बॉलीवुड में डेब्यू के बाद 2011 तक सिर्फ 6 फिल्में की थीं, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. इस बीच रीमा तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्में करती रही थीं. 2012 में रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दो पार्टों में 'दुर्गा' नाम का छोटा सा किरदार मिला. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रीमा का किरदार भले ही छोटा था, लेकिन उसने लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी.
रीमा सेन ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सरदार खान का किरदार निभा रहे मनोज वाजपेयी की दूसरी पत्नी दुर्गा की भूमिका अदा की थी. फिल्म में हैंडपम्प पर उनके कपड़े धोने वाला सीन फैन्स के जेहन में आज भी ताजा है.
रीमा सेन ने 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रिलीज से पहले ही बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर ली. रीमा ने दिल्ली में होटल व्यवसायी शिव करन सिंह से शादी की. शादी से पहले रीमा और शिव करन ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
शादी के साथ ही रीमा सेन ने 2012 में फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और तमिल फिल्म 'सत्तम ओरु इरुत्तारइ' के बाद रीमा ने एक्टिंग छोड़ दी. इसके बाद 2013 में रीमा के पहले बेटे का जन्म हुआ. रीमा के बेटे का नाम रुद्रवीर है. रीमा सबकुछ छोड़कर अपने बेटे की परवरिश में लग गईं.
बेटे रुद्रवीर के कुछ बड़ा होने पर 2021 में रीमा सेन ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2021 में अपने पति के साथ मिलकर रेस्टोरेंट एंड बार की शुरुआत की. रीमा का यह बार-रेस्टोरेंट गोवा के असगाव में है. इस रेस्टोरेंट का नाम 'सुक्खः द इंडियन प्लेटर' है, जो काफी फेमस भी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़