Advertisement
trendingPhotos2148584
photoDetails1hindi

IND vs ENG: धर्मशाला में अश्विन ने बरपाया कहर, बनाए 10 रिकॉर्ड, कपिल देव-कुंबले और मुरलीधरन को छोड़ा पीछे

Ashwin Records: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है. उसने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले को पारी और 64 रन से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए 5 मैचों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 26 विकेट लिए. वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए.

100वें टेस्ट में रिकॉर्ड

1/10
100वें टेस्ट में रिकॉर्ड

अश्विन ने धर्मशाला में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. वह 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में कम से कम 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए.

खास उपलब्धि

2/10
खास उपलब्धि

अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था. तब उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे. अब अपने 100वें टेस्ट में भी उन्होंने 9 विकेट लिए. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. अश्विन पहले और 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए.

कुंबले की बराबरी

3/10
कुंबले की बराबरी

अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया. वह करियर के 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने. इस मामले में अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की बराबरी की. कुंबले 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में अपना 100वां टेस्ट खेला था. उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे.

5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड

4/10
5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड

अश्विन भारत के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने करियर में 36वीं बार ऐसा किया. इस मामले में कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया.कुंबले ने 35 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए थे.

अश्विन के नाम यह खास रिकॉर्ड

5/10
अश्विन के नाम यह खास रिकॉर्ड

अश्विन करियर के शुरुआती 100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 61वीं बार पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. इस मामले में कुंबले (55) दूसरे, हरभजन सिंह (41) तीसरे और कपिल देव (36) चौथे स्थान पर हैं.

17वीं बार स्टोक्स का शिकार

6/10
17वीं बार स्टोक्स का शिकार

अश्विन ने बेन स्टोक्स को 17वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया. वह किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स को 16 बार आउट किया था.

टेस्ट में खास रिकॉर्ड

7/10
टेस्ट में खास रिकॉर्ड

अश्विन ने बेन स्टोक्स को 13वीं बार टेस्ट में आउट किया. वह किसी एक बल्लेबाज को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शिकार करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. कपिल देव ने पाकिस्तान के मुदस्सर नजर को 12 बार आउट किया था. अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 11 बार आउट किया है. ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को 11 बार पवेलियन भेजा है.

अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड

8/10
अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड

अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया था. इसके बाद उन्होंने 25वें टेस्ट, 75वें टेस्ट और 100वें टेस्ट में भी ऐसा किया.

वॉर्न को छोड़ा पीछे

9/10
वॉर्न को छोड़ा पीछे

अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में में 9 विकेट लिए. वह 100वें टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका मुथैया मुरलीधरन के बराबर पहुंच गए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया. मुरली ने अपने 100वें टेस्ट में नौ और वॉर्न ने 8 विकेट लिए थे.

कपिल देव और कुंबले को छोड़ा पीछे

10/10
कपिल देव और कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन भारत के लिए 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस मामले में कपिल देव और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. कपिल देव और कुंबले ने 7-7 विकेट लिए थे. अश्विन ने नौ विकेट झटके.

ट्रेन्डिंग फोटोज़