Advertisement
trendingPhotos1858076
photoDetails1hindi

FD करवानी है तो इस बैंक ने खोल दी झोली, लोगों को मिलेगा ज्यादा फायदा

Investment: लोग अगर चाहें तो पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. इन एफडी के जरिए लोग पैसों पर अच्छा ब्याज भी हासिल कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे लोगों को एक बैंक की ओर से एफडी दरों पर खुशखबरी मिली है...

1/5

बिना जोखिम के भी कई इंवेस्टमेंट माध्यम हैं, जहां इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. इन इंवेस्टमेंट के जरिए लोग अच्छा रिटर्न भी कमा सकते हैं. बिना जोखिम के शामिल इंवेस्टमेंट में एफडी भी शामिल है. एफडी के जरिए लोग एकमुश्त राशि को इंवेस्ट कर सकते हैं और एक निश्चित दर पर ब्याज हासिल कर सकते हैं. इसी बीच अब एफडी को लेकर एक बैंक ने अहम अपडेट दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

2/5

इंडियन बैंक की ओर से एफडी में निवेश करने वाले लोगों को तोहफा दिया गया है. दरअसल, बैंक की वेबसाइट के अनुसार इंडियन बैंक ने "इंड सुपर 400" और "इंड सुप्रीम 300 दिन" नामक ज्यादा ब्याज दर की पेशकश करने वाली स्पेशल एफडी जमा को बढ़ा दिया है. इनको बैंक की ओर से आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.

 

3/5

इंडस्ट्रीज सुपर 400 दिन- यह विशेष FD 400 दिनों के लिए 10000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है. इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% ब्याज दरों की पेशकश करेगा.

4/5

इंडस्ट्रीज सुपर 300 दिन- वेबसाइट के अनुसार विशेष खुदरा सावधि जमा उत्पाद "IND SUPREME 300 DAYS" 01.07.2023 से लॉन्च किया गया है, जो FD के रूप में 300 दिनों के लिए 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम तक के निवेश के लिए आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है.

5/5

इंडियन बैंक एफडी ब्याज दरें- इंडियन बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.80% से 6.70% (विशेष एफडी को छोड़कर) के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. ऐसे में एफडी करवाने से पहले लोग दूसरे बैंकों से भी इस बैंक की ब्याज दर की तुलना कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्हें कहां ज्यादा फायदा मिल रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़