Kabir Khan Mini Mathur Love Story: कबीर खान और मिनी माथुर की शादी को 25 साल हो चुके हैं. 28 फरवरी 1998 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन इन दोनों की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प थी. दोनों एक शो को मना करने गए थे, लेकिन दोनों ने उस शो के लिए हां कर दी और इस तरह एक शो ने इन दोनों की जोड़ी बना दी.
प्यार आपको कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. आप लोग कई बी-टाउन सेलेब्स की वास्तविक जीवन की प्रेम कहानियों के बारे में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग फिल्म निर्माता कबीर खान और एक्ट्रेस मिनी माथुर की खूबसूरत प्रेम कहानी के बारे में जानते हैं. कबीर खान ने कुछ वक्त पहले मिनी के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था.
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' सीजन 5 में कबीर खान ने उनकी और मिनी माथुर की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताया था. कबीर ने बताया था, ''मिनी और मैंने वास्तव में एक साथ काम न करने का फैसला लिया, क्योंकि हम दोनों एक ही फील्ड से हैं. हमने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को अलग रखा है. लेकिन हमने साथ में शूटिंग की है, क्योंकि हम एक शूट पर ही मिले थे. होम टीवी नाम का एक चैनल था और वे उस समय यह बहुत बड़ा शो कर रहे थे. उस शो के लिए पहला पुरस्कार बॉम्बे में एक फ्लैट था और इस तरह हमारी मुलाकात हुई.''
'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर ने कहा था, ''मैं एक फ्रीलांस कैमरा पर्सन था और मिनी एक एंकर थीं. और सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम दोनों यह कहने के लिए प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में गए थे कि हम शो नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हम दोनों के पास डेट की समस्या थी. हम एक-दूसरे की डेट संबंधी दिक्कतों के बारे में नहीं जानते थे, हम पहली बार उस ऑफिस में, उस मीटिंग में मिले थे और उस मीटिंग के दौरान हमारी डेट संबंधी दिक्कतें गायब हो गईं और हमने फैसला किया कि हम यह शो करना चाहते हैं.''
कबीर खान ने आगे कहा था कि यह मजेदार था, क्योंकि उन्होंने हमें पूरे भारत में एक साथ यात्रा कराई और उस यात्रा के दौरान हम एक-दूसरे को जानने लगे और इस तरह इसकी शुरुआत हुई. इससे पहले कबीर खान के साथ अलग धर्म वाली शादी पर मिनी माथुर ने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था.
मिनी माथुर ने लिखा था, ''हाल ही में मुझसे हमारे अंतरधार्मिक विवाह के बारे में बहुत कुछ पूछा गया. और इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया... क्योंकि मुझे वास्तव में कबीर के साथ मेरी शादी में धर्म के बारे में कभी नहीं सोचना पड़ा. पिछले दो दशकों में किसी भी चीज ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम अलग-अलग धर्मों के हैं. क्या हमने निकाह कर लिया? नहीं. हमसे किसी ने नहीं पूछा. क्या मैंने अपना नाम बदल लिया? नहीं. मुझसे किसी ने नहीं पूछा. हम कागज पर और आत्मा की गहराई में मिनी माथुर और कबीर खान बने हुए हैं.''
मिनी माथुर ने आगे लिखा था, ''जब भी मैं करवाचौथ के लिए व्रत रखती हूं, पूजा करती हूं, जिसे मैं दिल से जानती हूं और जिसके साथ बड़ी हुई हूं... कबीर मेरे साथ खड़े रहे हैं. मैं खुद को पूरी तरह से नहीं समझती लेकिन प्यार करती हूं. खादा दुपट्टा पहनने और अपने अद्भुत परिवार के साथ भूमिका निभाने के लिए मुझसे ज्यादा कोई भी उत्साहित नहीं था. मुझे यह पूरा का पूरा पसंद है. किसी तरह हम दोनों धर्मों की संस्कृति और परंपरा को उनके रीति-रिवाजों को निर्देशित किए बिना या हमारे जीवन में हस्तक्षेप किए बिना जीवित रखने में कामयाब रहे हैं.''
ट्रेन्डिंग फोटोज़