Advertisement
trendingPhotos1953810
photoDetails1hindi

ऐसी महिला जो पूरे गांव में रहती है अकेली, वहां हैं सिर्फ भेड़िए...दूसरा कोई इंसान नहीं

Wolves: इस महिला को शांति और गुमनामी में रहना पसंद है. वो अकेले इस गांव में रहना पसंद करती हैं. वे अपनी जरूरत की सारी चीजें या तो बाहर से मंगा लेती हैं या उन्होंने घर पर ही सारी व्यवस्था कर रखी है. उनका परिवार उनसे काफी दूर रहता है जो कभी-कभी उनसे मिलने आता है.

1/5

Lady Living In Village: सोचिए कोई किसी गांव में अकेला रह रहा होगा तो वह कितना बोर होगा. लेकिन वही इंसान पूरे गांव में अकेला हो और उसके साथ कुछ भेड़िए रह रहे हों तो यह शायद खौफनाक होगा. एक महिला ऐसी ही है जो फ्रांस के एक गांव में भेड़ियों के साथ रहती है.

2/5

 

दरअसल, द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोशफोरचैट फ्रांस का सबसे छोटा गांव है, जोसेट नाम की 65 साल की एक महिला यहां की एकमात्र निवासी हैं. वह यहां लंबे समय से रह रही है. इस गांव की जनसंख्या सिर्फ एक है. यानि की वह महिला अकेली रहती है. रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा क्या कारण है. 

3/5

 

फ्रांस में कुल 35,083 नगरपालिकाएं हैं, जिनमें से सबसे छोटी नगरपालिका रोशफोरचैट में केवल एक निवासी रहता है. पूरा गांव एक महल, एक पुराने चर्च और कब्रिस्तान, एक टेलीफोन बूथ, जो काम नहीं करता है और तीन इमारतों के खंडहरों से बना है.

4/5

 

इन इमारतों में से एक में जोसेट रहती हैं. जोसेट का खुद कहना है कि उन्हें शांति और गुमनामी में रहना पसंद है. वो अकेले इस गांव में रहना पसंद करती हैं. वे अपनी जरूरत की सारी चीजें या तो बाहर से मंगा लेती हैं या उन्होंने घर पर ही सारी व्यवस्था कर रखी है. उनका परिवार उनसे काफी दूर रहता है जो कभी-कभी उनसे मिलने आता है.

 

5/5

गांव में किसी इंसान के ना होने के चलते वहां शांति रहती है. गांव के आसपास भेड़िए रहते हैं. वे कई बार जोसेट के घर के पास भी पहुंच जाते हैं. जोसेट बताती हैं मैं कैमरे से गांव में भेड़िये देखती रहती हूं, हालांकि वे उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन फिर भी वे उनसे दूर रहती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़