Kisan Andolan News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जमकर हंगामा मचा है. बेकाबू हो रहे किसानों को काबू करने के लिए पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है. पुलिस के हल्के बल प्रयोग के बीच अबतक 14 किसानों के घायल होने की खबर है. घायलों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. गंभीर रूप से घायल एक किसान को पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर किया गया. किसान संगठनों ने अपनी शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना जत्था रोकने की जानकारी देते हुए कहा, 'हमने केंद्र सरकार को एक दिन की मोहलत दी है, अब उन्हें तय करना है कि वो बात करते हैं या नहीं, हमारा दिल्ली कूच रविवार को होगा.'
किसानों की दिल्ली चलो कूच के ऐलान के चलते सुबह से शंभू बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. अब तक 6 किसानों के घायल होने की खबर है. शंभू बॉर्डर के आस पास सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर लगा दी गई है.
शंभू बॉर्डर छावनी में तब्दील है. किसान दिल्ली जाने की मांग पर अड़े हैं. पुलिस की समझाइश अबतक बेकार साबित हुई है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है, 'हमने 'जत्था' बंद किया है, न कि दिल्ली कूच का मार्च'.
किसान इस बार आर-पार की लड़ाई के नारे लगा रहे हैं. वो अपने साथ इंतजाम करके आए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. ड्रोन और वाटर कैनन का अरेंजमेंट भी किया गया है. बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ती है.
पुलिस प्रशासन मौके पर वीडियो रिकॉर्डिंग करा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सामने चीजों को रखा जा सके. किसान आंदोलन के चलते आज से अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हरियाणा की सैनी सरकार के सर्कुलर के मुताबिक अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
किसान पीछे हटने को राजी नहीं हैं. उनका आरोप है कि सरकार उनके साथ लगातार धोखा कर रही है. झूठ बोल रही है. हालांकि सरकार ऐसे आरोपों को बेबुनियाद बताई आई है. शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से निगरानी हो रही है.
अभी ये प्रदर्शन क्या रूप अख्तियार करेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं दूसरी ओर किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज को इसमें कुछ और नजर आ रहा है. विज ने कहा, 'क्या उन्होंने (किसानों ने) अनुमति ली है? बिना इजाजत उन्हें (दिल्ली) जाने की इजाजत कैसे दी जा सकती है? अगर उन्हें मंजूरी मिलती है, उन्हें इजाजत दी जा सकती है.'
किसान संगठन पुलिस पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस भी उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रही है.
पुलिस लगातार टियर गैस का जरूरत के हिसाब से यूज कर रही है. अबतक तीन किसानों के घायल होने की खबर है. शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से जारी तनाव और ऐसे हालातों के चलते कारोबारियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़