Delhi Local Market: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. कुछ दिन बाद देश मे दिवाली का त्योहार मानाया जाएगा. ऐसे में लोगों की शॉपिंग भी शुरू हो जाती है. जी हां लोग अपने घरों को सजाने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं. लेकिन आम लोगों को शॉपिंग करने से पहले बार-बार सोचना पड़ता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको ऐसे मार्केट के बार में बताने जा रहे हैं जहां से आप अपने बजट के हिसाब से शॉपिंग कर सकतेहैं. और आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा.
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे फेमस मार्केट में से एक है. यह दिल्ली की ऐसी जगह है जहां कभी भी भीड़ कम नहीं होती है. . यहां देशभर से लोगो शॉपिंग के लिए आते हैं. इस मार्केट में से आप डेकोर आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स , एथनिक वियर खरीद सकते हैं. वहीं बता दें इस मार्केट से आप दिवाली के लिए एलईडी लाइट्स, मोमबत्तियां भी खरीज सकते हैं.
दिल्ली पर अगर आप कैजुअल रहना चाहते हैं. तो आप दिल्ली हाट में दिवाली के लिए आउटफिट चुन सकते हैं. इसकेलिए आप यहां से स्कर्ट से लेकर सिल्क का कुर्ता भी खरीद सकते हैं. इसलिए दिवाली पर यह मार्केट भी आपके लिए अच्छा होगा.
करोलबाग मार्केट दिल्ली का कफी फेमस मार्केट है इस मार्केट में से आप सस्ते से लेकर महंगे दीये और कपड़े खरीज सकते हैं. तो आप इस जगह को भी दिवाली की शॉपिक के लिए ट्राई कर सकते हैं,
दिल्ली की सरोजनी नगर मर्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए काफी चर्चितहै. यहा पर आप दिवाली की शॉपिंक कर सकते हैं.
कृष्णा नगर मार्केट बी दिवाली की शॉपिंग के लिए अच्छा मार्केट है. यहां पर आप गर तरह का सामान खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़