Advertisement
trendingPhotos2135509
photoDetails1hindi

Jamnagar Nearby Places: जामनगर के आसपास कहां घूमें? इन 5 शहरों की बना लें लिस्ट

Tourist Places Nearby Jamnagar: गुजरात का जामनगर टूरिस्ट्स के लिए एक अहम गेटवे है क्योंकि ये शहर रेल, रोड और एयर से डायरेक्ट जुड़ा है और कई और इलाके के लिए एंट्री प्वाइंट का काम करता है. वैसे जामनगर खुद में एक बेहतरीन स्पॉट है, लेकिन आज हम यहां के आसपास के कुछ शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सैलानियों की ट्रैवलिंग लिस्ट में जरूर होना चाहिए.

द्वारका

1/5
द्वारका

द्वारका सनातन धर्म का एक अहम धार्मिक स्थल है जिसे श्री कृष्ण की नगरी भी कहा जाता है. ये जामनगर से 140 किलोमीटर दूर यानी तकरीबन 3 घंटे का सफर है. यहां श्री द्वारकाधीश मंदिर (Shree Dwarkadhish Temple) और द्वारका बीच मुख्य आकर्षण है.

बेट द्वारका

2/5
बेट द्वारका

सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu) बनने के बाद ये आइलैंड रोड से डायरेक्ट जुड़ गया है और इसकी अहमियत भी काफी बढ़ गई है. ये द्वीप जामनगर से तकरीबन 155 किलोमीटर दूर है. यहां आप श्री केशवरायजी मंदिर (Shri Keshavraiji Temple), डनी प्वाइंट (Dunny Point) और दांडी हनुमान बीच (Hanuman Dandi Beach) जा सकते हैं.

जूनागढ़

3/5
जूनागढ़

गिरनार माउंटेन रेंज में स्थित जूनागढ़ एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है जो जामनगर से तकरीबन 155 किलोमीटर दूर है. यहां आप महाबत मकबरा (Mahabat Maqbara), विलिंगडन डैम (Willingdon Dam), सक्करबाग जू (Sakkarbaugh Zoo) जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स देख सकते हैं.

मोरबी

4/5
मोरबी

मोरबी गुजराट का एक छोटा सा शहर है जो माचू नदी (Machhu River) जो जामनगर से महज 104 किलोमीटर दूर है, यहां आप दरबारगढ़ रॉयल पैलेस (Darbargadh Royal Palace), नेहरू गेट (Nehru Gate) और आर्ट डेटो पैलेस (Art Deco Palace) घूम सकते हैं.

ओखा

5/5
ओखा

ओखा गुजरात का एक कोस्टल टाउन है जो जामनगर से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर है, यहां आप सनसेट प्वॉइंट (Sunset Point), मीठापुर बीच (Mithapur Beach), ओखा लाइटहाउस (Okha Lighthouse) और ओखा पोर्ट (Okha Port) घूम सकते हैं

ट्रेन्डिंग फोटोज़