Most Unique International Borders Around the World: सरहदें दो या इससे ज्यादा मुल्कों को बांटती है, ये इंसानों की तरफ से खींची हुई वो लकीर हैं जो कई बार दिलों को भी तकसीम कर देती है, लेकिन यहां बंटवारा जमीन, नदियों, समंदर और पहाड़ों के बीचों-बीच भी हुआ है. दुनियां में कई ऐसी सीमाएं हैं जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देती है. आइए जानते हैं कि सबसे यूनिक और अजीबो गरीब इंटरनेशनल बॉर्डर्स कहां-कहां मौजूद हैं.
यूरोप (Europe) में एक ट्राएंगुलर पिकनिक टेबल है जो ऑस्ट्रिया (Austria), स्लोवाकिया (Slovakia) और हंगरी (Hungary) के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर बनाता है. यहां आप दोस्तों के साथ खाना खाते हुए 3 देशों की धरती को छू सकते हैं.
अफ्रीका महाद्वीप की जांबेजी नदी (Zambezi River) के पास काजुंगुला (Kazungula) इलाके में दुनिया का इकलौता ऐसा प्वाइंट है जहां 4 मुल्कों की सरहदें मिलती हैं. ये देश हैं बोतसवाना (Botswana) और जांबिया (Zambia), जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और नामीबिया (Namibia).
क्या आप जानते हैं कि यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल के बीच आप जिपलाइन के जरिए बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं. इस ट्रासपोर्ट को 'लिमिटेजीरो' (Limitezero) कहा जाता है जो स्पेन के सनलुकर डी गुआडियाना (Sanlúcar de Guadiana) इलाके में स्थित है. इस जिपलाइन गुआडियाना नदी के ऊपर से गुजरता है.
बार्ले-नसाउ एक ऐसा शहर है जहां दुनिया के सबसे अजीबो गरीब बॉर्डर देखे जा सकते हैं. जहां बेल्जियम (Belgium) और नीदरलैंड (Netherlands) के कई छोटे-छोटे एंक्लेव देखे जा सकते हैं. यहां दोनों देशों की सीमाएं रेस्त्रां, घर और कई बिल्डिंग्स के बीचों-बीच गुजरती है.
होटल अर्बेज (Hotel Arbez) दुनिया का सबसे यूनिक होटल है जो फ्रांस (France) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बीच बॉर्डर शेयर करता है, यहां एक ही बेड पर 2 देशों के राष्ट्रीय ध्वज वाले तकिए रखे मिल जाएंगे यानी आप एक ही समय पर अलग-अलग मुल्कों में सो सकते हैं.
इंडिया के नॉर्थ ईस्ट स्टेट नागालैंड में लोंगवा नामक गांव है, जहां के लोगों को भारत (India) और म्यांमार (Myanmar) दोनों देशों की नागरिकता मिली हुई है. यहां इंटरनेशल बॉर्डर लोगों के घरों के बीच से गुजरते हैं. यानी आप एक ही मकान में खाना इंडिया में पकाकर बर्मा में खा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़