पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) आखिरी दौर में है. खेल की हार्ड कोर खबरों से इतर सैलानी और नेटिजंस फ्रांस के रंग देखना भी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो (Luana Alonso) से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी वजह से इंटरनेट पर बवाल कट गया. लोग गूगल गूगल करने लगे. दरअसल बात ही ऐसी थी. लुआना की तस्वीरें शेयर करके दावा किया गया कि उनकी खूबसूरती के चलते उन्हें कंपटीशन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि फैक्ट चेक में सच्चाई कुछ और निकली. खैर ये अफवाह किसने और क्यों उड़ाई थी इससे इतर लोग अलोंसों की नेचुरल ब्यूटी देखकर मंत्रमुग्ध हैं. कोई स्तब्ध है तो उनको मिस वर्ल्ड बता रहा है तो कई लोग कुछ कहने के बजाए उन्हें बस टकटकी लगाकर देख रहे हैं.
वेरिफाइड हो या नॉनवेरिफाइड X यूजर्स सब ये लिखने लगे- 'ये पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो (Luana Alonso) हैं. अगर लुआना को ओलंपिक से बाहर करने का फैसला उनकी खूबसूरती के आधार पर लिया गया है, तो यह फैसला न केवल विवादास्पद बल्कि अस्वीकार्य भी है.
पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso), जो ओलंपिक गांव से अपने विवादास्पद EXIT के लिए सुर्खियों में आई थीं. वो अपने होम कंट्री के बजाय अमेरिका की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती थीं.
पराग्वे के डिजिटल आउटलेट HOY के मुताबिक 20 साल की अलोंसो (Luana Alonso Photo) इसलिए अमेरिका को रिप्रेजेंट करना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने कभी वहां पर पढ़ाई की थी.
वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी की चुलबुली छात्रा लुआना अलोंसो (Luana Alonso) ने यहां 2021-2022 में अपनी तैराकी का जलवा दिखाया था. लुआना ने दक्षिणी मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी (SMU) की ओर से कंपटीशन जीता था. उनका कहना है कि अमेरिका में अधिक प्रतिस्पर्धी माहौल उसकी आकांक्षाओं के लिए ज्यादा बेहतर है.
'छोटे टाइट कपड़े पहनकर...' 'बला की खूबसूरत'..., 'Love at first sight', 'Luana Alonso you r so hot'. 'ओ तेरी!', भाई साब!', कितनी हॉट है ये खिलाड़ी खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे...', 'हद से ज्यादा सुंदर होने के चलते महिला स्विमर को ओलंपिक 2024 से निकाला'. ऐसी खबरें सुन-सुनकर लोग पक गए थे. बात हद से ज्यादा दूर गई तो बंदी को ऑनलाइन आकर सफाई देनी पड़ गई. लुआना अलोंसो (Luana Alonso) ने कहा- 'सब बकवास है. ऐसा कुछ नहीं'
कुछ अक्ल के तेज लोगों ने ये तक लिख दिया कि पेरिस ओलंपिक तो 11 अगस्त को खत्म हो रहे हैं, लेकिन उससे काफी पहले ही लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को ओलंपिक विलेज में अलॉट रूम खाली करने को कह दिया.
19 मार्च 2004 को जन्मीं लुआना (Luana Alonso) 18 साल से स्विमिंग कर रही हैं. उनके इमोशंस से लोग खुद को कनेक्ट कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि लुआना ने दो साल की उम्र में तैराकी को अपना हमसफर बना लिया था. उनके इंस्टा पेज @luanalonsom पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
लुआना अलोंसो (Luana Alonso) 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने से सिर्फ 0.24 सेकंड से चूक गई थीं. इसके बाद उन्होंने फौरन सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.
'कुछ तो लोग कहेंगे.... लोगों का काम है कहना'... फिलहाल तो आप Luana Alonso के अलावा ओलंपिक खेल गांव की हर हंसती, खिलखिलाती रंगीन तस्वीर को फ्रांस सरकार की अधिकारिक वेबसाइट खंगाल कर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़