Advertisement

Luana Alonso

alt
Paris Olympics 2024 Luana Alonso : पेरिस ओलंपिक से जुड़ी दो चीजों के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. पहली मेडल टैली तो दूसरी चर्चा है, फ्रांस के खूबसूरत नजारों से इतर दुनियाभर से आईं एक से बढ़कर एक बोल्ड और एनर्जेटिक एथलीट्स की. इन खिलाड़ियों की नेचुरल ब्यूटी के चारों दिशाओं में चर्चे हैं. यहां बात लुआना अलोंसो (Luana Alonso) की जो दावेदारी से इतर अपनी खूबसूरती की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. इनके बारे में ये तक कह दिया गया कि लुआना को उनकी खूबसूरती की वजह से ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद फैक्ट चेक की बात होने लगी. उसका नतीजा क्या निकला? इससे इतर जानते हैं कि कौन हैं लुआना अलोंसो जिन्हें लेकर पेरिस से लेकर पैराग्वे तक बवाल कटा है.
Aug 10,2024, 21:47 PM IST

Trending news