सामने आया AAP विधायक अमानतुल्लाह का भड़काऊ वीडियो, कहा कुछ ऐसा कि खौल जाएगा खून
Advertisement
trendingNow1635892

सामने आया AAP विधायक अमानतुल्लाह का भड़काऊ वीडियो, कहा कुछ ऐसा कि खौल जाएगा खून

यह वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है.

सामने आया AAP विधायक अमानतुल्लाह का भड़काऊ वीडियो, कहा कुछ ऐसा कि खौल जाएगा खून

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की चुनावी जंग के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) का एक और भड़काऊ वीडियो सामने आया है. विधायक का कहना है कि जालिमों का खात्मा होगा और हम जरिया बनेंगे. यह वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने ट्वीट किया है.

वीडियो में ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह कहते नजर आ रहे हैं कि आज शाहीन बाग ने पूरी दुनिया को जगाने का काम किया है. जुल्म करने वाले जालिमों का खात्मा जामिया और ओखला से होगा.

BJP पात्रा का ट्वीट
बीजेपी नेता पात्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अल्लाह ने तय कर दिया है की इन ज़ालिमों का ख़ात्मा होगा ..हम शरिया बनेंगे ..कहीं न कहीं से शुरुआत तो होती ही है ..” AAP का अमानतउल्लाह खान. दोस्तों ये है AAP के विचार. अब ज़रा आप भी सोचिए ..सब अल्लाह ही तय करेंगे या आप भी कुछ तय करेंगे? आप शरिया बनना चाहतें है या नहीं??''

आप विधायक खान का वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपनी ओखला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने सभा में मौजूद जनता के सामने भड़काऊ भाषणबाजी की. हालांकि, ज़ी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मालूम हो कि दिल्ली में जामिया नगर, शाहीन बाग और ओखला के लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

अमानतुल्लाह खान की भूमिका
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी धरने के पीछे आम आदमी पार्टी और उसके विधायक अमानतुल्लाह खान की भूमिका भी है. शाहीन बाग के साथ ही दिल्ली में और कई धरने चल रहे हैं, जिसे आम आदमी पार्टी प्रमुख चुनावी मुद्दा बना रही.

लोकसभा में भी मत नहीं
केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि आम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में भी मत नहीं दिया था और इसके विरोध में ही रही है. ऐसे में आप नेता शाहीन बाग के धरने को समर्थन दे रहे हैं.  

शाहीन बाग का खर्चा 'आप' उम्मीदवारों के खाते में जुड़े
राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर होने वाला खर्च आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में जुड़ना चाहिए.

 

Trending news