CAA पर मोदी सरकार का विरोध करने वालों को राम माधव ने दी ये सलाह
topStories1hindi615818

CAA पर मोदी सरकार का विरोध करने वालों को राम माधव ने दी ये सलाह

राम माधव ने कहा, 'CAA के आने के बाद देश में कई प्रकार के झूठे प्रचार किए गए, लोगों को भड़काने का प्रयास कुछ शक्तियां कर रही हैं. ये कानून किसी के खिलाफ बिल्कुल नहीं है. मुस्लिमों के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है. जो भी विपक्षी दल और सांप्रदायिक शक्तियां अशांति का माहौल फैला रहे हैं, उन्हें इसे तत्काल बंद करना चाहिए.'

CAA पर मोदी सरकार का विरोध करने वालों को राम माधव ने दी ये सलाह

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि विपक्षी दल और सांप्रदायिक शक्तियां देश में अशांति फैला रही हैं. राम माधव ने कहा, 'CAA के आने के बाद देश में कई प्रकार के झूठे प्रचार किए गए, लोगों को भड़काने का प्रयास कुछ शक्तियां कर रही हैं. ये कानून किसी के खिलाफ बिल्कुल नहीं है. मुस्लिमों के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है. जो भी विपक्षी दल और सांप्रदायिक शक्तियां अशांति का माहौल फैला रहे हैं, उन्हें इसे तत्काल बंद करना चाहिए.' बीजेपी महासचिव ने सलाह दी है कि जो लोग भी CAA का विरोध कर रहे हैं, वे पहले इस एक्ट को ध्यान से पढ़ें, पूरा भरोसा है कि उनके मन में उठ रहे सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news