गुजरात: पूर्व बीजेपी विधायक के मर्डर में Ex Girlfriend का नाम, पार्टी का आरोपी नेता भागा अमेरिका!
topStories1hindi487634

गुजरात: पूर्व बीजेपी विधायक के मर्डर में Ex Girlfriend का नाम, पार्टी का आरोपी नेता भागा अमेरिका!

गुजरात BJP के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की दो दिन पहले सयाजी एक्सप्रेस ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गुजरात: पूर्व बीजेपी विधायक के मर्डर में Ex Girlfriend का नाम, पार्टी का आरोपी नेता भागा अमेरिका!

नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ जिले की अबडासा सीट से पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या के मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है. हत्या में उनके कट्टर दुश्मन पूर्व विधायक छबील पटेल का नाम भी सामने आया है. पूर्व प्रेमिका मनीषा, छबील पटेल समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस की तहकीकात में आरोपी छबील पटेल के यूएस भाग जाने की बात सामने आ रही है.


लाइव टीवी

Trending news