Bihar News: रोहिणी आचार्य ने सोमवार को चार ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Patna: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी बात रख रही है.
अब एक बार फिर से रोहिणी ने सोमवार को चार ट्वीट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. रोहिणी ने अपने ट्वीट में नीतीश सरकार पर तंज करते हुए कविता जैसी कई लाइनें लिखी है.
रोहिणी ने कहा, 'हम कहीं नहीं जाएंगे..रोने तुम्हारे तरह. मुझे गालियां जो दिलवाते हो. अपने आईटी सेल के गुंडो से. एसी में बैठ कर. दुशासन की भांति जो उपहास उड़ाते हो. हम कहीं नहीं जाएंगे रोने तुम्हारी तरह.'
इसके अलावा, एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने कहा कि 15 वर्षों से तेरा यहीं काम है, साम दाम दंड भेद रच कर जनता की आवाज को दबाना है. पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी ने कहा कि खुद ही आईना लेकर दूसरे को आईना दिखाने के लिए कूद-फांद जो करता था. बालिका गृह कांड का जब उसे आईना दिखलाया गया.बिफर कर फुफकार उठा काला नाग की भांति. अपने आका पलटू से कहकर सत्ता का लगा रौब दिखाने. लगा फर्जी केस मुकदमे का धौंस देने.
हम कहीं नहीं जाएंगे..
रोने तुम्हारे तरह..
मुझे गालियां जो दिलवाते हो..
अपने आईटी सेल के गुंडो से..
एसी में बैठ कर..
दुशासन की भांति..
जो उपहास उड़ाते हो..
हम कहीं नहीं जाएंगे
रोने तुम्हारे तरह..!!— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 24, 2021
गौरतलब है कि रोहिणी आचार्य अचानक जिस तरह से राजनीति में अपनी सक्रियता दिखा रही है. सुशील मोदी से लेकर दूसरे विपक्षी नेताओं पर रोहिणी लगातार हमलावर है, उसे देख इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या मीसा भारती के बाद लालू की दूसरी बेटी रोहिणी भी जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाली है?
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन, अब एक जून तक रहेगी पाबंदी
अभी हाल में ही सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देने के बाद रोहिणी चर्चा में आ गई थी. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि तेजस्वी को अपने आवास पर बनाए कोविड सेंटर में डॉक्टर के तौर पर अपनी बहन की सेवा लेना चाहिए. इसके बाद ही रोहिणी ने कहा था कि मेरा और मेरी बहनों का नाम भी लिया तो आकर मुंह थुर दूंगी. इसके बाद रोहिणी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी बहस हुआ.