Advertisement

रामपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Rampur Lok Sabha Chunav Result

रामपुर जिला यूं तो भगवान राम के नाम पर बना है लेकिन इसकी मोटे तौर पर पहचान रामपुरी चाकू की वजह से बनी हुई है. लेकिन मुलायम की छत्रछाया में करीब 35 साल पहले जब सपा नेता आजम खान ने यहां पर अपने पैर पसारने शुरू किए तो रामपुर की पहचान आजम खान वाले जिले के रूप में बदलती चली गई.रामपुर यूपी का वह जिला है, जहां मुसलमानों की आबादी 52 प्रतिशत है. जबकि हिंदू यहां पर 40 प्रतिशत हैं. यानी इस सीट पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं. ये हिंदू भी अगडे़- पिछड़े, जाट- गुर्जर, बनिया में बंटे हुए हैं, जिसके चलते इस सीट पर उनकी राजनीतिक ताकत और घट जाती है. इस सीट से जुड़ी रोचक बात ये है कि देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था. उसके बाद यहां पर रामपुर के नवाब खानदान का लंबे वक्त तक वर्चस्व रहा. फिर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने इसे अपना गढ़ बना लिया. रामपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं. जिनके नाम चमरौआ, स्वार, बिलासपुर, रामपुर और मिलक (एससी) हैं. इनमें से 3 पर बीजेपी, एक पर सपा और एक पर अपना दल सोनेलाल की पार्टी काबिज है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1MOHIBBULLAHSP481503
2GHANSHYAM SINGH LODHIBJP394069
3ZEESHAN KHANBSP79692
4ARSHAD WARSIMDP2927
5MEHMOOD PRACHAInd2759
6SHIV PRASADInd1476

विजेता उम्मीदवार 2019

Mohammad Azam KhanSP
कुल वोट पाए559177
विजेता पार्टी का वोट 52.71%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Jayaprada NahataBJP449180
2Sanjay KapoorINC35009
3NOTANOTA6577
4Haneef KhanIND2703
5Sameena BegumIND2122
6Javed KhanIND1963
7NaimIND1518
8Arshad WarsiMNDP1070
9SarojPPID652
10Ishrat KhanAIMF499
11Mohd. KhushiUDFS451

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़