Nora Fatehi डेटिंग के समय इन बातों का रखती हैं ध्यान, गर्ल्स अपनाएं New Dating Rule
Advertisement
trendingNow11757465

Nora Fatehi डेटिंग के समय इन बातों का रखती हैं ध्यान, गर्ल्स अपनाएं New Dating Rule

Dating Tips From Nora Fatehi: किसी को डेट करना रिलेशनशिप का सबसे खूबसूरत पार्ट होता है. ऐसे में लड़कियों को ये जरूर जानना चाहिए कि लड़कों को डेट करते समय किन बातों का रखें. एक्ट्रेस नोरा फतेही ने गर्ल्स के लिए अपने कुछ डेटिंग सीक्रेट्स शेयर किए हैं. जानें.... 

 

Nora Fatehi डेटिंग के समय इन बातों का रखती हैं ध्यान, गर्ल्स अपनाएं New Dating Rule

How To Date Boys: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कई दिलों की धड़कन हैं. एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स और अभिनय सो लाखों लोगों के दिल जीते हैं. हाल ही में वो 'द कपिल शर्मा' शो में गेस्ट बनकर आईं. इतना ही उन्होंने इस बार शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें भी दर्शकों से साथ साझा की. 

नोरा फतेही ने शो के जरिए बताया कि जब भी वह किसी लड़के को डेट करती हैं, तो टेबल का बिल नहीं भरती हैं. हालांकि आपको लगेगा कि जमाने के हिसाब से आजकल कपल डेट पर जाते हैं तो लड़कियां भी बिल पे करती हैं. लेकिन नोरा ने इस बात से इनकार किया. क्योंकि वास्तव में पुराने जमाने में लड़कियों को बिल पे करना सही नहीं माना जाता था. आइये जानें इससे लड़कियों को डेटिंग करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

क्या कहता है डेटिंग ट्रेडिशनल रूल? 
हमेशा से जब भी कपल पहली डेट पर जाते हैं तो खर्चा भी वही करते हैं. ये एक तरीके से डेटिंग में रोमांटिक रिलेशन की शुरुआत मानी जाती है. वहीं ये डेटिंग का सबसे पुराना और ट्रेडिशनल तरीका है. इसमें लड़का सामने बैठी लड़की को इंप्रेस करने के लिए सारे एफर्ट्स खुद ही करता है. हालांकि ये सभ्यता को भी दर्शाता है. लड़कियों को सिर्फ महंगे रेस्टोरेंट में बैठकर बातें करनी होती हैं और उनहें लड़कों से खूबसूरत गिफ्ट्स भी मिलते हैं. बदलें में लड़कियों को कुछ भी पे नहीं करना पड़ता है. 

डेट पर हमेशा दोनों करें बिल शेयर 
आजकल के जमाने के हिसाब से लोग खुले विचारों के हो गए हैं. ऐसे में अगर आप पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहें तो बिल शेर जरूर करें. भले ही आप दस बार डेट पर क्यों न जाएं, लेकिन सभी खर्चे को बांटना सीखें. ये एक सभ्य डेटिंग रूल है. हालांकि बहुत से लड़के आपको बिल शेयर करने के लिए मना कर देते होंगे. लेकिन अगर लड़कियां भी बिल पे करें, तो इसमें 
हर्ज नहीं है. 

Trending news