Marrying With Working Girl: नौकरी करने वाली लड़की से शादी करने से पहले लड़कों को कुछ बातें जान लेनी चाहिए. क्योंकि जॉब करने वाली लड़की ससुराल में एडजस्ट होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. इसलिए लड़के सबसे पहले इन बातों पर ध्यान दें...
Trending Photos
Boys Should Know Before Marrying These Girls: पुराने समय से लेकर आज भी महिलाओं को शादी के बाद केवल घर संभाले का जिम्मा दिया जाता है. वहीं बच्चे हो जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. लेकिन आजकल के समय को देखते हुए लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी हैं. अच्छी पढ़ाई करना फिर जॉब करना और कई लड़कियां तो जॉब करते हुए शादी के बाद ससुराल को भी सही से संभाल लेती हैं. लेकिन कई घरों में आज भी इस बात को लेकर शंका रहती है, कि ऑफिस जाने वाली और पैसे कमाने वाली लड़की क्या उन उम्मीदों पर खरी उतरेगी जो माता-पिता अपनी बहू से रखते हैं.
आपको बता दें, आजकल ज्यादातर पुरुषों को भी पैसे कमाने वाली यानी जॉब करने वाली लड़कियां ज्यााद पसंद आती हैं. जो पुरुष नौकरीपेशा वाली लड़की से शादी करने को इच्छुक हैं, उन्हें शादी से पहले कुछ बातों को गांध बांध लेनी चाहिए. तभी शादीशुदा जीवन सुखी बीत सकता है. क्योंकि हर पुरुष अपनी बीवी को जॉब करने की आजादी देने का दंभ नहीं भर सकता है. ऐसे में अगर आप भी मैरिज के लिए जॉब वाली लड़की की तलाश में हैं, तो यहां जानें उससे पहले कुछ बातें...
1. लड़कों को करना होगा ये काम
ये बात सच है कि अगर किसी को घर और बाहर दोनों की देखभाल करनी पड़े तो अकेला वो इंसान नहीं कर सकता है. इसी तरह से अगर कोई लड़का वर्किंग लेडी से शाद करने वाला है, तो घर के काम में हाथ बटाने को तैयार हो जाएं. क्योंकि अगर आप उससे ये उम्मीद करते हैं कि ऑफिस से आकर वो घर के सारे काम अकेले करेगी, तो उसके लिए ये नामुमकिन होगा. इसलिए आप भी उसकी जिम्मेदारियों में उसका हाथ बटाएं.
2. बच्चों की जिम्मेदारी
जिस तरह मां एक बच्चे को जन्म देती है उसी तरह पिता बच्चे की देखभाल भी कर सकता है. अगर आप मिलकर बच्चे को संभालेंगे तो सबकुछ आसान सा लगेगा. क्योंकि छोटे बच्चे की देखरेख के साथ एक मां के लिए जॉब करना काफी कठिन हो सकता है. हालांकि ज्यादातर पुरुष बच्चों को संभालने में काफी मददगार साबित होते हैं. आप घर के हर छोटे-बड़े काम में अपनी बीवी के साथ खड़े रहें.
3. मिलकर कोई भी फैसला लें
अगर आप किसी पैसे कमाने वाली लड़की से शादी करने जा रहे हैं, तो इतना जान लें कि कामकाजी महिलाओं में तजुर्बे की कमी नहीं होती है. इसलिए हर काम में उनकी सलाह जरूर लें. कोई भी फैसला करने से पहले उनसे जिक्र जरूर करें. क्योंकि महिलाएं हर परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होती हैं. इसलिए उन्हें हर फैसले में अपने साथ रखें.