Mole Astrology: होठों के पास बने तिल देते हैं कई शुभ-अशुभ संकेत, जानिए किस Mole का होता है क्‍या मतलब?
Advertisement
trendingNow1959368

Mole Astrology: होठों के पास बने तिल देते हैं कई शुभ-अशुभ संकेत, जानिए किस Mole का होता है क्‍या मतलब?

शरीर के विभिन्‍न हिस्‍सों में बने कई शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. होठों (Lips) के पास बने तिल (Moles) भी ऐसे ही कई इशारे देते हैं. समुद्र शास्‍त्र में इनका विस्‍तार से उल्‍लेख किया गया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जिस तरह ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) से हाथ की रेखाओं, निशान के जरिए जातक के स्‍वभाव-व्‍यवहार, भविष्‍य के बारे में पता चलता है, उसी तरह तिल, अंगों की बनावट के जरिए भी कई संकेत मिलते हैं. समुद्र शास्‍त्र (Samudra Shastra) के अनुसार व्‍यक्ति के शरीर पर बने तिल उसके स्‍वभाव और भविष्‍य के बारे में कई बातें बताते हैं. आज जानते हैं कि होठों के ऊपर (Upper Lips) या होठों के आसपास (Near Lips) तिल (Moles) होने के क्‍या मायने होते हैं. 

  1. होठों के ऊपर तिल होना शुभता का संकेत 
  2. जीवन में हर सुख-सुविधा पाते हैं ऐसे जातक
  3. सुंदरता में भी चार चांद लगाता है यह तिल  

होठों के पास हो तिल तो ऐसा होता है स्‍वभाव 

होठों के पास तिल होने को खूबसूरती के लिहाज से बहुत अच्‍छा माना जाता है. उस पर यदि तिल होठों के ऊपर की ओर हो तो इससे खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. हालांकि इन तिल के कई शुभ-अशुभ मतलब निकलते हैं. 

होठों के ऊपर तिल होना: ऐसे जातक बहुत भाग्‍याशाली होते हैं. इन लोगों को जिंदगी में कभी भी पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है. ये लोग जिंदगी में हर सुख-सुविधा पाते हैं. कई बार ऐसे लोगों के एक से ज्‍यादा प्रेम संबंध होते हैं. 

ऊपरी होंठ पर दायीं ओर तिल होना: ऐसे लोगों को बहुत अच्‍छा और केयरिंग लाइफ पार्टनर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: इन Zodiac Sign वाले लड़कों में होती हैं बेस्‍ट पति वाली सारी Qualities, जानिए इनकी खासियतें

ऊपरी होठ के बायीं ओर तिल होना: ऐसा तिल अच्‍छा नहीं माना जाता है. ये जातक अच्‍छे स्‍वभाव के होते हैं और लोग उनसे आसानी से प्रभावित हो जाते हैं लेकिन उनका यह जादू जीवनसाथी पर नहीं चल पाता है. 

नीचे के होंठ के दाईं ओर तिल का होना: ऐसे जातक अपने करियर में बहुत सफल होते हैं और प्रसिद्धी भी पाते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news