Sawan Somwar 2023: साल 2023 का सावन महीना विशेष रहने वाला है. इस महीने ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है कि 4 की बजाय 8 सावन सोमवार पड़ेंगे और सावन महीना 59 दिन का होगा.
Trending Photos
Sawan 2023 Date Puja Importance and Somvar Vrat: हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है. शिव भक्तों को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन महीने में लोग रोजाना शिवजी का अभिषेक-पूजन करते हैं. सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. इस बार तो भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन और भी ज्यादा खास है. इस साल भक्तों को एक नहीं दो सावन महीने मिलेंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग कई साल के बाद बना है. 19 साल बाद 2 सावन महीने पड़ रहे हैं, जिससे सावन 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा.
साल 2023 में 4 की बजाय 8 सावन सोमवार
साल 2023 में सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगा. यानी इस बार 59 दिनों तक सावन का महीना चलेगा. सावन महीने में मलमास या अधिकमास होने की वजह से सावन 2 महीनों का होगा. इस कारण सावन सोमवार भी 4 की बजाय 8 महीनों के होंगे. ऐसा संयोग 19 साल बाद बना है जब 2 सावन पड़ रहे हैं.
सावन सोमवार व्रत का महत्व
सावन मास के सोमवार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने, भगवान शिव की पूजा करने, शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन में अपार सुख, धन-दौलत, मान-सम्मान आदि सब कुछ मिलता है. सावन सोमवार का व्रत मनचाहा वर पाने के लिए किया जाता है. अविवाहित कन्याएं मनचाहा पति पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत करती हैं. सावन सोमवार का व्रत-पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.
सावन सोमवार 2023 लिस्ट
पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
दूसरा सोमवार- 17 जुलाई 2023
तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023
चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023
पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023
छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023
सातवां सोमवार- 21 अगस्त
आठवां सोमवार- 28 अगस्त
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)