आज अहोई अष्‍टमी पर किस शहर में कितने बजे निकलेंगे तारे? तभी खुलेगा व्रत
Advertisement
trendingNow12486222

आज अहोई अष्‍टमी पर किस शहर में कितने बजे निकलेंगे तारे? तभी खुलेगा व्रत

Ahoi Ashtami Tara kab Niklega : अहोई अष्‍टमी का व्रत आज 24 अक्‍टूबर 2024, गुरुवार को रखा जा रहा है. माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखद भविष्‍य के लिए यह निर्जला व्रत रखती हैं. फिर रात को तारा देखकर व्रत खोलती हैं.

आज अहोई अष्‍टमी पर किस शहर में कितने बजे निकलेंगे तारे? तभी खुलेगा व्रत

Ahoi Ashtami 2024 Tara Time: कार्तिक माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि को अहोई अष्‍टमी व्रत रखा जाता है. उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली में अहोई अष्‍टमी व्रत प्रमुखता से रखते हैं. यह व्रत माताएं अपनी संतान के लिए रखती हैं. पूरे दिन निर्जला रहने के बाद वे शाम को तारे देखकर अपना व्रत खोलती हैं. इस व्रत में अहोई माता की पूजा की जाती है. यह व्रत करवा चौथ व्रत की तरह कठिन और निर्जला होता है. आज 24 अक्‍टूबर को कार्तिक कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि है और आज अहोई अष्‍टमी व्रत है.

यह भी पढ़ें: शनि-राहु ने बनाया दुर्लभ परिवर्तन योग, 3 राशि वालों को मिलेगा अकूत धन, कदमों में आएंगे दुश्‍मन!

कौन है अहोई माता?
अहोई अष्‍टमी के दिन अहोई माता की पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं में इसे स्‍याहू माता भी कहा जाता है. माना जाता है कि अहोई माता, पार्वती माता का ही रूप है. अहोई माता संतानों की रक्षा करती हैं. साथ ही उसे खूब तरक्‍की और सफलता देती है. अहोई अष्‍टमी के दिन अहोई माता की पूजा करने के साथ शाम को तारे देखकर उन्‍हें अर्घ्‍य देती हैं और फिर व्रत खोलती हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस तक दिवाली मनाएंगे 5 राशि वाले लोग, 'शनि' ऐसे बदलेंगे किस्‍मत, बन जाएंगे बॉस के भी बॉस!

अहोई अष्‍टमी पर विभिन्‍न शहरों में तारा निकलने का समय

शहर    तारे निकलने का समय
दिल्ली    शाम में 6 बजकर 43 मिनट पर ,
नोएडा    शाम में 6 बजकर 42 मिनट पर
अलीगढ़    शाम में 6 बजकर 40 मिनट पर
वाराणसी    शाम में 6 बजकर 23 मिनट पर
गाजियाबाद    शाम में 6 बजकर 41 मिनट पर
कानपूर    शाम में 6 बजकर 32 मिनट पर
लखनऊ    शाम में 6 बजकर 29 मिनट पर
प्रयागराज    शाम में 6 बजकर 27 मिनट पर
राजस्थान    शाम में 6 बजकर 24 मिनट पर
हरियाणा    शाम में 6 बजकर 43 मिनट पर
पंजाब    शाम में 6 बजकर 49 मिनट पर

यह भी पढ़ें: धन-दौलत पाने के लिए कौन सा दीया जलाना चाहिए? दीपक जलाने के नियम भी जानें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news