कब से कब तक रहेगा अश्विन मास? पड़ेंगे दर्जन भर से ज्‍यादा व्रत-त्‍योहार, देखें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12435558

कब से कब तक रहेगा अश्विन मास? पड़ेंगे दर्जन भर से ज्‍यादा व्रत-त्‍योहार, देखें पूरी लिस्‍ट

Ashwin Month 2024 : अश्विन महीना में पितृ पक्ष, नवरात्रि समेत कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार आते हैं. जानिए इस साल अश्विन माह कब से कब तक रहेगा, इसके व्रत-त्‍योहार और जरूरी नियम. 

कब से कब तक रहेगा अश्विन मास? पड़ेंगे दर्जन भर से ज्‍यादा व्रत-त्‍योहार, देखें पूरी लिस्‍ट

Ashwin Month 2024 Vrat Tyohar List: अश्विन माह हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना होता है. इस महीने की शुरुआत में ही पितृ पक्ष पड़ते हैं, इसके बाद नवरात्रि और दशहरा पर्व मनाए जाएंगे. इन नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. इस साल 18 सितंबर से अश्विन मास प्रारंभ हो रहा है, जो कि 17 अक्‍टूबर तक चलेगा. देखिए अश्विन महीने के व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट. 

 

आश्विन माह में पड़ेंगे ये व्रत त्योहार 

18 सितंबर 2024, बुधवार अश्विन मास प्रारंभ 
21 सितंबर 2024, शनिवार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर 2024, मंगलवार कालाष्टमी, मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर 2024, बुधवार अश्विन कृष्ण नवमी नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
27 सितंबर 2024, शुक्रवार अश्विन कृष्ण एकादशी एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर 2024, शनिवार अश्विन कृष्ण एकादशी इंदिरा एकादशी
29 सितंबर 2024, रविवार अश्विन कृष्ण द्वादशी द्वादशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर 2024, सोमवार अश्विन कृष्ण त्रयोदशी त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, कलियुग
2 अक्टूबर 2024- अश्विन अमावस्या
3 अक्टूबर 2024- शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना
4 अक्तूबर 2024- चंद्र दर्शन
6 अक्टूबर 2024- विनायक चतुर्थी
8 अक्तूबर 2024- स्कंद षष्ठी
9 अक्टूबर 2024- कल्परम्भ
10 अक्टूबर 2024- नवपत्रिका पूजा
11 अक्टूबर 2024- दुर्गा महानवमी पूजा, दुर्गा महाअष्टमी, संधि पूजा मासिक दुर्गाष्टमी
12 अक्टूबर 2024- दशहरा, शारदीय नवरात्रि समाप्त, दुर्गा विसर्जन , बुद्ध जयंती
13 अक्टूबर 2024- पापांकुशा एकादशी, पद्मनाभ द्वादशी
14 अक्टूबर 2024-वैष्णव पापांकुशा एकादशी
15 अक्टूबर 2024- प्रदोष व्रत
16 अक्तूबर 2024- कोजागर पूजा, शरद पूर्णिमा,
17 अक्टूबर 2024- आश्विन पूर्णिमा व्रत, तुला संक्रांति , वाल्मीकि जयंती, मीराबाई जयंती

यह भी पढ़ें: पहले चंद्र ग्रहण फिर धन देने वाले ग्रह 'शुक्र' का राशि परिवर्तन, जानें सभी 12 राशियों पर प्रभाव

आश्विन मास में पालन करें ये नियम 

अश्विन महीने में पितृ पक्ष, नवरात्रि जैसे प्रमुख त्‍योहार मनाए जाते हैं. यह समय पितरों को याद करने के अलावा मां अंबे की आराधना करने का भी होता है. इसलिए इस महीने को बेहद पवित्र माना गया है. अश्विन मास में गलती से भी तामसिक चीजों का सेवन ना करें. पितृ पक्ष के दौरान नई चीजें ना खरीदें. जितना संभव हो सके ज्‍यादा से ज्‍यादा दान-पुण्‍य करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news